- Home
- National News
- देश में हारने लगा कोरोना! 48.19 % हुई रिकवरी रेट ने जगाई उम्मीद, 70 फीसदी केस सिर्फ 13 शहरों में
देश में हारने लगा कोरोना! 48.19 % हुई रिकवरी रेट ने जगाई उम्मीद, 70 फीसदी केस सिर्फ 13 शहरों में
नई दिल्ली. देश में कोरोना का संकट बढ़ता जा रहा है। बेहद संक्रामक होने के कारण इस बीमारी की चपेट में आने वाले लोगों की तादाद तो हर रोज बढ़ रही है लेकिन अच्छी बात ये है कि कोविड-19 से देश में मौतों का आंकड़ा घटा है और इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। धीरे-धीरे ही सही पर भारत में कोरोना अब हारने की स्थिति में नजर आ रहा है। कोरोना के खिलाफ जारी जंग में भारत की यही गति रही तो जल्द ही बीमार होने वालों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या होगी।

देश में घटी मृत्यु दर
45 दिन पहले कोविड-19 से बीमार लोगों की मौतों का प्रतिशत 3.3% था जबकि अब यह घटकर 2.83 फीसदी पहुंच गया है। 18 मई को मृत्युदर 3.15% था जबकि 3 मई को यह 3.25 फीसदी था। भारत में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतों सरकारी आंकड़े के अनुसार 230 हैं।
ठीक होने वालों मरीजों की संख्या ने पकड़ी रफ्तार
देश में अभी 97 हजार 581 एक्टिव केस हैं। जबकि 95 हजार 526 लोग कोरोना को हराकर घर जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 4,835 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। केंद्र सरकार के 8 मई के गाइडलाइंस के मुताबिक, हल्के और मध्यम कोरोना पीड़ित मरीजों में अगर लक्षण नहीं बढ़ते हैं तो उसे 10 दिन बाद स्वस्थ घोषित कर दिया जा रहा। यानी आने वाले समय में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या और तेजी से बढ़ेगी।
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की रफ्तार में सुधार हुआ है। मौजूदा समय में यह 48.19% तक पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के अनुसार, 18 मई को रिकवरी रेट 38.29% था जबकि 3 मई को यह 26.59 फीसदी रहा था। 15 अप्रैल को रिकवरी रेट महज 11.42% था। हालांकि अलग-अलग राज्यों में रिकवरी रेट भिन्न-भिन्न है।
इस वजह से घटी मौतों की संख्या
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में मौतों की लगातार घटी संख्या की मुख्य वजह इस बीमारी की समय पर पहचान और उसका तुरंत इलाज के कारण है।
महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली ने बढ़ाई टेंशन
महाराष्ट्र और दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या टेंशन तो दे रही है लेकिन अभी स्थिति बुरी नहीं है। महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों की संख्या 70 हजार से अधिक हो गई है। जबकि अब 2362 लोगों की मौत हो चुकी है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब तक 20 हजार 834 लोग कोरोना के शिकार हुए हैं। इन सब के इतर तमिलनाडु में भी चिंता बरकरार है। यहां संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 23 हजार के पार पहुंच गया है।
दुनिया में बेहतर स्थिति में भारत
कोरोना के कहर से दुनिया के 195 से अधिक देश प्रभावित है। दुनिया भर में मौतों का दौर जारी है। ऐसे में भारत में मौतों की संख्या की तुलना की बात है तो स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार वैश्विक स्तर पर कोविड-19 से मौतों का प्रतिशत 6.19 है। जबकि फ्रांस में सबसे ज्यादा 19.35% इसके बाद बेल्जियम 16.25 फीसदी, इटली 14.33 और ब्रिटेन 14.07% है।
देश में टेस्टिंग बढ़ी
केंद्र सरकार ने बताया कि देश में टेस्टिंग सुविधा बढ़ी है अब 676 लैबों में इसका टेस्ट किया जा रहा है। टेस्ट करने वाले लैबों में 472 सरकारी हैं जबकि 204 निजी हैं। मोटामोटी करीब 38 लाख 37 हजार 207 सैंपल टेस्ट किए गए हैं।
सिर्फ 13 जिलों में 70% केस
स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले दिनों बताया था कि देश में कोरोना के 70 पर्सेंट मामले 13 शहरों में हैं। इनमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नै, अहमदाबाद, ठाणे, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता/हावड़ा, इंदौर, जयपुर, जोधपुर, चेंगलपट्टु और तिरुवलुर शामिल हैं।
सरकार देश के इन्हीं शहरों पर फोकस कर रही है। बाकी देश में जहां लॉकडाउन में ढील दी जा रही है, यहां पर कंटेनमेंट जोन में सख्ती उसी तरह बरकरार रहेगी। वहीं, गांवों तक कोरोना के संक्रमण को पहुंचने से रोकने के लिए सरकारों द्वारा कदम उठाए जा रहे हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.