- Home
- National News
- गुजरात में कोरोना का बड़ा खतरा, तेजी से बढ़ रहे हैं आंकड़े, अकेले अहमदाबाद में 50% वायरस से पॉजिटिव
गुजरात में कोरोना का बड़ा खतरा, तेजी से बढ़ रहे हैं आंकड़े, अकेले अहमदाबाद में 50% वायरस से पॉजिटिव
- FB
- TW
- Linkdin
गुजरात में 5 सबसे ज्यादा प्रभावित शहर
12 अप्रैल को 516 कोरोना पॉजिटिव थे, जो 21 अप्रैल को 2178 हो गए हैं। गुजरात में अहमदाबाद (1373) , सूरत (347), वडोदरा (199), राजकोट (40), भावनगर (32) और आणंद (28) ज्यादा प्रभावित हैं।
19 अप्रैल को सबसे ज्यादा संक्रमित मिले
17 से 21 अप्रैल तक के आंकड़े देखें तो 19 अप्रैल को सबसे ज्यादा 367 केस सामने आए। वहीं 17 अप्रैल को 170, 18 अप्रैल को 277, 19 अप्रैल को 367, 20 अप्रैल को 196 और 21 अप्रैल को 239 केस सामने आए हैं।
गुजरात में सिर्फ 139 लोग ठीक हुए हैं
महाराष्ट्र के बाद गुजरात में कोरोना सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या तो बढ़ी ही है, लेकिन यहां पर सिर्फ 139 लोग ही बीमारी से ठीक हुए हैं।
पुलिस, डॉक्टर सब कोरोना संक्रमित
अहमदाबाद में डॉक्टर, पुलिसकर्मी और पैरामेडिकल कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में हैं। 22 अप्रैल तक के आंकड़ों को देखें तो 15 से अधिक कर्मचारी, 32 पुलिसकर्मी और 30 डॉक्टर सहित 50 से अधिक पैरामेडिकल कर्मचारी कोरोना की चपेट में हैं।
राज्य में कुल संक्रमित में से 50% अहमदाबाद से हैं
गुजरात में अन्य शहरों की तुलना में अहमदाबाद में कोरोना पॉजिटिव 50 फीसदी से ज्यादा हैं।
पुराना अहमदाबाद और दानी लिमडा सबसे ज्यादा संक्रमित
अहमदाबाद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या ज्यादा होने पर सीएम विजय रूपाणी ने कहा था, अहमदाबाद में 350 से अधिक कोरोनो वायरस पॉजिटिव केस हैं। इसका मतलब है कि गुजरात में 50% से अधिक मामले अहमदाबाद के हैं और विशेष रूप से मामले दीवार वाले शहर और दानी लिमडा एरिया से हैं।
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अहमदाबाद के कोट इलाके को पहले ही हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया था। कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए इलाके में मेडिकल टीम के जरिए चेकिंग की जा रही है।
गुजरात को मिले 24,000 रैपिड टेस्टिंग किट
गुजरात को 17 अप्रैल तक भारत सरकार से 24,000 रैपिड टेस्टिंग किट मिली हैं। ये किट कंटेनमेंट जोन, हाई-रिस्क जोन में गहन परीक्षण के लिए सहायक होंगे।
14 अप्रैल को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कांग्रेस विधायकों के साथ एक बैठक की थी। इसमें शामिल विधायकों में से एक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था।
सीएम के सचिव अश्वनी कुमार ने बताया था कि गुजरात के सीएम विजय रूपाणी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। मेडिकल एक्सपर्ट डॉ.अतुल पटेल और डॉ.आर.के.पटेल ने आज उनका टेस्ट किया और सीएम में कोई लक्षण नहीं होने की पुष्टि की। लेकिन सुरक्षा उपायों के चलते उनके घर पर किसी बाहरी व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं है।
दिल्ली में 2156 केस, 611 की मौत
दिल्ली में कोरोना के 2156 केस सामने आ चुके हैं। यह आंकड़े 22 अप्रैल की सुबह 12 बजे तक के हैं। तीसरे नंबर पर राजस्थान है। यहां कोरोना के 1799 केस सामने आ चुके हैं। 274 लोगों की मौत हो चुकी है।
तमिलनाडु में भी 1596 लोग वायरस से संक्रमित हैं। हालांकि इसमें 635 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। वहीं 18 लोगों की मौत भी हो गई है।
मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। यहां क्रमश: 76, 20, 23 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
20 अप्रैल तक कोरोना का सबसे ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में था, लेकिन अब गुजरात दूसरे नंबर पर आ चुका है, जो कि काफी परेशान करने वाला है।
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में यहां 1500 से ज्यादा केस सामने आए हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित है। यहां 5218 केस दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड सबसे ज्यादा 552 केस दर्ज किए गए हैं। जबकि 19 लोगों ने दम तोड़ा है। जिसके बाद यहां मृतकों की संख्या 251 हो गई है। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।