- Home
- National News
- आ गई कोरोना की सबसे सस्ती दवा, हल्के लक्षण वाले रोगियों को कर देगी ठीक, जान लें क्या है कीमत और डोज
आ गई कोरोना की सबसे सस्ती दवा, हल्के लक्षण वाले रोगियों को कर देगी ठीक, जान लें क्या है कीमत और डोज
- FB
- TW
- Linkdin
फेविलो का डोज क्या है
कंपनी ने फेविलो का वही डोज तय किया है जो फेबिफ्लू का है। मरीज को 14 दिन में 122 टेबलेट लेनी है। पहले दिन 18 टेबलेट, इसके बाद प्रतिदिन आठ टेबलेट खानी होती है। फिजिशियन डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि हल्के लक्षण में यह दवा काफी कारगर है।
अभी तक कोरोना की कितनी दवा
कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में दवा और वैक्सीन पर रिसर्च जारी है। इस बीच कई दवा कंपिनयों ने अलग-अलग नामों से दवाएं भी लॉन्च की हैं। इन दवाओं में फेबिफ्लू, फेविलो, आईवर मेक्टिन सहित रेमडेसिवीर इंजेक्शन शामिल हैं। यह दवा कम लक्षण वाले मरीजों की दी जा सकती हैं।
फार्मा कंपनी-दवा का नाम-कीमत
MSN ग्रुप-फेविलो-33 रुपए
जेनवर्क्ट फार्मा-फेविवेंट-39 रुपए
ग्लेनमार्क फार्मा-फेबिफ्लू-75 रुपए
सिप्ला-सिप्लेंजा-68 रुपए
हेट्रो लैब-फेविविर-59 रुपए
ब्रिंटन फार्मा-फेविटन-59 रुपए
एमएसए ग्रुप के एमडी का दावा है कि फेविलो कोरोना की सबसे प्रभावी दवा है। इस दवा को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने मंजूरी दे दी है।
भारत में कोरोना वायरस के शुक्रवार को 64,553 नए केस सामने आए। कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 24 लाख के पार पहुंच गई।
देश में 17 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 17,51,555 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं और लोगों के ठीक होने की दर 71.17 प्रतिशत हो गई है।