- Home
- National News
- आपके पति शहीद हो गए..यह सुन पत्नी हुई बेसुध, होश आने पर बताया, उन्होने कहा था, लॉकडाउन खत्म होने पर आऊंगा
आपके पति शहीद हो गए..यह सुन पत्नी हुई बेसुध, होश आने पर बताया, उन्होने कहा था, लॉकडाउन खत्म होने पर आऊंगा
- FB
- TW
- Linkdin
मेजर अनुज की शादी हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा की रहने वाली आकृति के साथ हुई थी। आकृति पुणे की एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है। आकृति लॉकडाउन से पहले पंचकुला से अपने मायके कांगड़ा गई थी। हालांकि वह अंतिम दर्शन के लिए पति के पास आना चाहती हैं।
शादी के 4 महीने बाद ही निकल गए ऑपरेशन पर
अनुज के पिता ने बताया कि 2017 में आकृति के साथ उनकी शादी हुई थी। शादी के बाद वह वापस चले गए थे। आकृति उनके साथ नहीं जा पाई थी क्योंकि जहां अनुज तैनात थे वहां वह उसे साथ नहीं रख सकते थे। दोनों ने दो वर्षों में चार महीने ही साथ बिताया। दोनों के अभी कोई बच्चे नहीं हैं।
पिता ने बताया कि अनुज के इस बार घर आने को लेकर वह बहुत उत्सुक थी। उसे पता था कि लॉकडाउन के बाद अनुज घर आने वाले हैं और वह एक-एक दिन गिन रही थी। उनके शहीद होने की सूचना पर उसे यकीन नहीं हो रहा।
बेटे की शहादत पर गर्व पर बहू के लिए दुख
मेजर अनुज के पिता चंद्रकांत सूद ने बताया कि उन्हें बेटे की शहादत पर गर्व है, हालांकि उन्हें अपनी बहू के लिए दुख है। उसकी उम्र बहुत छोटी है। दोनों ने बहुत ही कम समय साथ बिताया।
उन्होंने बताया कि जब उनकी अनुज से बात हुई थी तो दोनों के बीच इस बात को लेकर भी चर्चा हुई थी कि इस बार हंदवाड़ा से आने के बाद वह अपनी पैरंट यूनिट गुरदासपुर में ब्रिगेड ऑफ गार्ड्स जॉइन कर लेंगे। इस बात को लेकर पूरा परिवार खुश था कि अनुज घर के पास आ जाएंगे तो आकृति और अनुज साथ रह सकेंगे।
पिता बोले-हर समय सेना में भर्ती होने की बात करता था
शहीद मेजर के पिता रिटा. ब्रिगेडयर सीके सूद का कहना है कि उनका बेटा हर समय सेना में भर्ती होने की बात कहता रहता था। वे बताते है कि जब वे अपनी सेना की वर्दी को उतार कर रखते थे तो अनुज उस वर्दी को निहारते रहता था और कहता था एक दिन मैं भी सेना में भर्ती हो जाऊंगा।
हमेशा रहे क्लास टॉपर
एनडीए में मेजर सूद ने कीर्तिमान स्थापित किया। 6 बार वे अपने अनुशासन और इंटेलिजेंस के चलते अव्वल रहे। इन्फैंट्रीमैन होने के बावजूद उन्होंने आईआईएससी बेंगलुरु से एमटेक किया और डिस्टिंक्शन मार्क से टॉप किया।
आईआईटी में हुआ था चयन पर देश सेवा की थी चाहत
मेजर अनुज सूद की प्रारंभिक पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल लखनऊ में हुई। अनुज का चयन आईआईटी में हो गया था लेकिन वह पिता की तरह देश की सेवा करना चाहते थे। उन्होंने एनडीए की प्रवेश परीक्षा पहली बार में ही पास कर ली। मेजर अनुज हंदवाड़ा में 21 राष्ट्रीय रायफल में तैनात थे। उनकी मां सुमन सूद यमुनानगर के एक सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल हैं। उनकी बड़ी बहन ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं और छोटी बहन भी आर्मी मे ही हैं।
पंचकूला में होगा अंतिम संस्कार
सूद परिवार लगभग 8 महीने पहले पंचकूला स्थित अमरावती एन्क्लेव में रहने आया था। घर अभी निर्माणाधीन है। मेजर अनुज सूद का पार्थिव शरीर सोमवार को ही पंचकूला पहुंचेगा। मनीमाजरा स्थिति श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।
ऑपरेशन में शहीद हुए 5 जवान
कुपवाड़ा जिले के हंदवाडा में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन में सेना की राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान शामिल थे। घर में बंधक बने नागरिकों को छुटाने के लिए सेना के कर्नल और कमांडिंग ऑफिसर ने खुद मोर्चा संभाला। उनके साथ मेजर अनुज सूद, नायक राजेश और लांस नायक दिनेश, पुलिस में सब-इंस्पेक्टर शकील काजी घर में घुसे।