एकदम जर्जर हो गई थी भिवंडी की ये 10 साल पुरानी इमारत, अब ढही, सामने आए PHOTOS
ठाणे. महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में रविवार देर रात एक तीन मंजिला इमारत ढह गई। ये इमारत 10 साल पुरानी बताई जा रही है। इमारत में रहने वाले काफी लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। इसके साथ ही अभी तक 10 लोगों की मौत की खबर भी आ रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार कहा जा रहा है कि इसका निर्माण 1984 में किया गया था। जिलानी अपार्टमेंट, मकान नंबर 69 इमारत का आधा हिस्सा बताया जा रहा है कि देर रात ढह गया।

एएनआई के ट्विटर अकाउंट पर ढही इमारत की फोटो शेयर की गई है। इसमें देखने के लिए साफतौर से मिल रहा है कि इमारत काफी जर्जर हो गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि गिरने वाले इस तीन मंजिला इमारत के हिस्से में 21 फ्लैट थे। और इसमें लोग गहरी नींद में सो रहे थे। अचानक रात 3 बजकर 20 मिनट पर भिवंडी के पटेल कंपाउंड में इसके गिरने से कोहराम मच गया। फिलहाल, स्थानीय नागरिक और मनपा की टीम राहत और बचाव का काम कर रहे हैं।
NDRF की टीम मौके पर घटना स्थल पर ही है और वो लोगों के बचाव कार्य में जुटी हुई है। हालांकि, अभी इसके मलबे में 20-25 लोगं के फंसे होने की आशंका जाताई जा रही है। वहीं, स्थानीय लोगों ने मलबे में फंसे 29 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है।
ठाणे नगर निगम के पीआरओ ने घटना के बारे में बताया कि एनडीआरएफ (NDRF) की एक टीम ने ठाणे के भिवंडी में इमारत ढहने के स्थल पर मलबे के नीचे से एक बच्चे को बचाया।
याद दिला दें कि इससे पहले इसी तरह पिछले महीने महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के मलाड में एक पांच मंजिला इमारत गिर गई थी। मलाड शहर में तारिक गार्डन नाम की पांच मंजिला इमारत गिरने से तकरीबन 50 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जाहिर की गई थी।
वो इमारत पुरानी नहीं थी। तालाब किनारे बनी वो इमारत महज दस साल पुरानी थी। जिला कलेक्टर निधि चौधरी ने मीडिया से बातचीत की और इस बात की पुष्टि की थी कि 'इमारत 10 साल पहले ही बनाई गई थी, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि ये इमारत क्यों गिर गई?' उन्होंने कहा था कि 'ये तालाब के पास की इमारत थी। डिजाइनिंग में दिक्कत थी या मकान बनाने में खराब मैटेरियल, ये सभी जांच का विषय है।'
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.