- Home
- National News
- Heavy Rainfall: पानी में घर; मन में डर, तकलीफें बांटने घूमे तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन, देखिए कुछ PICS
Heavy Rainfall: पानी में घर; मन में डर, तकलीफें बांटने घूमे तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन, देखिए कुछ PICS
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि एके स्टालिन लगतार प्रभावित इलाकों में जाकर राहत कार्यों को देख रहे हैं। स्टालिन ने कोलात्तूर, पेरम्बुर, पुरषवाक्कम, कोसापेट और ओट्टेरी सहित अन्य प्रभावित इलाकों का दौर किया और लोगों से मिले।
चेन्नई में वर्ष, 2015 में भारी बारिश(Heavy Rain) ने भयंकर तबाही मचाई थी। तब 400 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि तब सरकार ने सबक लिया और इंतजाम किए। इससे इस बार नुकसान अधिक नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री स्टालिन खुद राहत कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
लगातार बारिश के चलते चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिले में 8 और 9 नवंबर को स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। स्टालिन ने दीपावली पर अपने गांव गए लोगों से अपील की है कि वे अगले 3 दिनों तक यात्रा न करें।
बता दें कि भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 4 दिनों तक फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यानी 8 से 11 नवंबर तक चेन्नई, विल्लुपुरम, कुड्डालोर जैसे उत्तरी क्षेत्रों और मयिलादुथुराई और नागपट्टिनम जिलों के डेल्टा क्षेत्रों के अलावा पड़ोसी पुडुचेरी और करियाक्कल में भारी बारिश की संभावना है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि लोग दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में समुद्र की ओर न जाएं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमके स्टालिन से बात करके बारिश की स्थिति जानी। उन्होंने तमिलनाडु की हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री स्टालिन ने मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए अगले कुछ दिन अलर्ट पर रहने को कहा है।
अक्टूबर की शुरुआत से अब तक तमिलनाडु में औसतन, जबकि चेन्नई में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। बता दें कि चेन्नई और पड़ोसी जिलों में शनिवार रात से रविवार तक हुई तेज बारिश से कई जगहों पर पानी भर गया।
भारतीय मौसम विभाग(IMD) ने बताया कि एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी तटीय तमिलनाडु, बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में बना हुआ है। 9 नवंबर तक एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। यह तमिलनाडु के तट की तरफ बढ़ेगा। इससे 11 नवंबर तक फिर भारी बारिश की संभावना है।