- Home
- National News
- BJP National executive meet: नड्डा ने पश्चिम बंगाल पर से फोकस नहीं हटाने का संकल्प दोहराया
BJP National executive meet: नड्डा ने पश्चिम बंगाल पर से फोकस नहीं हटाने का संकल्प दोहराया
नई दिल्ली। कोरोना काल (Covid era) के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी (National Executive) पहली बार मीटिंग हो रही है। करीब डेढ़ साल बाद यह कार्यकारिणी जुटी है। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के मद्देनजर यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि बीते हफ्ते ही कई राज्यों में हुए उपचुनाव के परिणाम (byelections results) भी आए हैं। यह परिणाम बीजेपी खेमे में कोई खास खुशी देने वाले नहीं रहे। एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुई इस मीटिंग में उद्घाटन भाषण राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.जेपी नड्डा ने दिया। पीएम मोदी को देश में सौ करोड़ वैक्सीनेशन पूरा होने पर बीजेपी की ओर से नड्डा सहित पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों ने सम्मानित भी किया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो रही है। मीटिंग में वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, डॉ.मुरली मनोहर जोशी भी शामिल हैं।

पीएम मोदी को 100 करोड़ कोविड वैक्सीनेशन होने पर सम्मानित किया गया। सम्मानित करने वालों बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व अध्यक्ष नीतिन गडकरी, पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह सहित कोषाध्यक्ष पीयूष गोयल आदि शामिल रहे।
उद्घाटन भाषण में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बंगाल की जनता के साथ भाजपा चट्टान की तरह खड़ी है। नड्डा ने कहा कि आने वाले समय में जब भी बंगाल में चुनाव होगा तब भाजपा प्रजातांत्रिक तरीके से बंगाल को बचाने के लिए, बंगाल में प्रजातंत्र को, संविधान को बहाल करने के लिए हम लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि देश में 100 करोड़ से ज्यादा टीकाकरण हो चुका है, कुल आबादी के 30% से ज्यादा लोगों को दोनों डोज लग चुकी है। WHO भारत द्वारा निर्मित कोवैक्सीन को मान्यता दे चुका है।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि नड्डा ने कहा कि जब 2014 में हमारी सरकार आयी तो किसानों के लिए बजट में सिर्फ 23,000 करोड़ रुपये व्यय करने की व्यवस्था थी। लेकिन पिछली बार वित्तमंत्री जी ने जो बजट पेश किया उसमें किसानों के लिए 1 लाख, 23 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग में बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी के पुरोधा लालकृष्ण आडवाणी वर्चुअली शिरकत किया। दिल्ली के बाहर रह रहे कार्यकारिणी के सदस्य इस मीटिंग में वर्चुअली ही शामिल हो रहे हैं। राज्यों के मुख्यमंत्री भी वर्चुअली ही मीटिंग में शामिल हो रहे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी भी इस कार्यकारिणी बैठक में वर्चुअली ही शामिल हुए। डॉ.जोशी भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं।
बीजेपी महासचिव अरुण सिंह (Arun Singh) ने बताया था कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi), पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और कई केंद्रीय मंत्रियों सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के 124 सदस्य बैठक में फिजिकली शामिल होंगे। जबकि मीटिंग में कार्यकारिणी के अन्य सदस्य व विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री वर्चुअली शामिल होंगे। वह सदस्य जो दिल्ली के बाहर हैं वह भी वर्चुअल ही भाग लेंगे।
मीटिंग का एजेंडा राष्ट्रीय स्तर के प्रासंगिक मुद्दों के अलावा आगामी विधानसभा चुनावों पर भी चर्चा किया जाना है। अगले साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसलिए गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पर विशेष चर्चा होगी। अभी 13 राज्यों में 29 विधानसभा और तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव हुए हैं। इसमें पार्टी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। हिमाचल प्रदेश में तो पार्टी की हार पर वहां के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने महंगाई जैसे मुद्दों पर हार का ठीकरा फोड़ दिया था। हिमाचल प्रदेश में सभी तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीटें हार गई है। पश्चिम बंगाल में भी पार्टी एक भी सीट जीतने से रही। हालांकि, असम और मध्य प्रदेश में पार्टी का प्रदर्शन अच्छा रहा।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के स्थान पर, मोदी सरकार के "आत्मनिर्भर भारत" कार्यक्रमों के अलावा केंद्र सरकार की अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं पर प्रदर्शनी भी लगाई गई है। इनमें गरीबों को मुफ्त अनाज प्रदान करने और कोविड टीकाकरण अभ्यास जैसे गरीब-समर्थक प्रयासों के बारे में प्रदर्शनियों का आयोजन किया गया है।
यह भी पढ़ें:
इराकी पीएम मुस्तफा अल कदीमी पर ड्रोन बम से हमला, पीएम आवास को किया गया टारगेट
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.