- Home
- National News
- Kashmir को लेकर पाकिस्तान के प्रोपगेंडा में PizzaHut, Hyundai, KFC, Bosch, Osaka ने भी झूठ फैलाया
Kashmir को लेकर पाकिस्तान के प्रोपगेंडा में PizzaHut, Hyundai, KFC, Bosch, Osaka ने भी झूठ फैलाया
नई दिल्ली। देश के संवेदनशील मुद्दे पर कुछ बहुराष्ट्रीय कंपनियां (MNC Companies) पाकिस्तान (Pakistan) के प्रोपगैंडा के फेर में पड़ गई हैं। इन कंपनियों के भारत विरोधी व कश्मीर को लेकर किए गए सोशल मीडिया के पोस्ट से हंगामा खड़ा हो गया है। ये बहुराष्ट्रीय कंपनियां कश्मीर मुद्दों पर पाकिस्तान के दुष्प्रचार में साथ दे रही हैं। दरअसल, हर साल पांच फरवरी को पाकिस्तान आतंकवादियों और अलगाववादियों को समर्थन देने के लिए कश्मीर एकजुटता दिवस मनाता है। इस साल इसी दिवस पर पाकिस्तान में काम कर रहीं 9 मल्टीनेशनल कंपनियों ने कश्मीर मुद्दे को लेकर विवादित पोस्ट कर दिया। हालांकि, भारत में जबर्दस्त विरोध झेलने के बाद इन कंपनियों की भारत इकाई ने पोस्ट्स डिलीट करने के साथ खेद भी व्यक्त किया।
- FB
- TW
- Linkdin
)
अमेरिका स्थित इंस्टेंट-सर्विस रेस्टोरेंट चेन केएफसी (KFC) भी भारत के खिलाफ पाकिस्तान में शुरू किए गए नकली प्रचार का हिस्सा बन गई। हालांकि, इंटरनेट पर नेटिज़न्स द्वारा केएफसी कंपनी को ट्रोल किए जाने के बाद कंपनी ने सोशल मीडिया पोस्ट के लिए माफ़ी मांगी।
एक ट्विटर पोस्ट में केएफसी इंडिया ने कहा, "देश के बाहर कुछ केएफसी सोशल मीडिया चैनलों पर प्रकाशित एक पोस्ट के लिए हम तहेदिल से क्षमा चाहते हैं। हम भारत का सम्मान करते हैं और सभी भारतीयों की गर्व के साथ सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ रहते हैं।"
केएफसी ने 1995 में बेंगलुरु में अपने पहले स्टोर के साथ भारतीय खाद्य बाजार में कदम रखा। वर्तमान में, पूरे देश में इसके 450 से अधिक स्टोर हैं।
इसुजु डी-मैक्स कंपनी (Isuzu D-Max) ने भी कश्मीर को लेकर विवादित पोस्ट जारी किया लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया।
एटलस होंडा लिमिटेड (Atlas Honda Limited) पाकिस्तानी एटलस कंपनी और जापानी होंडा लिमिटेड के बीच एक संयुक्त उद्यम है। कंपनी को यूजर्स के डिजिटल गुस्से का सामना करने के बाद विवादास्पद पोस्ट को हटा दिया गया था।
दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता ने दो बयान जारी किए हैं, जिसमें उसने इस अधिनियम की निंदा की है और विवाद पर गहरा खेद व्यक्त किया है।
दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चुंग यूई-योंग ने एस जयशंकर को फोन करके हुंडई मोटर्स विवाद सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से लोगों और भारत सरकार से खेद व्यक्त किया।
जर्मनी (Germany) में मुख्यालय वाली श्वाबे (Schwabe) की पाकिस्तान शाखा ने तीन दिन पहले अपने फेसबुक पेज पर यही संदेश पोस्ट किया था। हालाकि, कंपनी ने भारतीय उपयोगकर्ताओं से ऑनलाइन प्रतिक्रिया प्राप्त करने के बाद पोस्ट को हटा दिया। इस होमियोपैथ ब्रांड (Homoeopath brand) ने अभी तक भारतीयों से माफी नहीं मांगी है।
पिज्जा हट (PizzaHut) पाकिस्तान ने भी पिछले साल इसी तारीख को इसी तरह का एक पोस्ट शेयर किया था। अभी तक कंपनी ने कोई बयान जारी नहीं किया है। ऑनलाइन यूजर्स #boycottpizzahut को ट्रेंड कर रहे हैं।
जापानी फर्म ओसाका बैटरीज (Osaka Batteries) भी पाकिस्तान के कथित प्रोपगेंडा को आगे बढ़ाते हुए इस साल 5 फरवरी को पोस्ट किया था। एक फेसबुक पोस्ट में ओसाका बैटरीज ने लिखा, "आज, आइए कश्मीर के लोगों और न्याय के लिए उनके संघर्ष के लिए बोलने के लिए कुछ समय निकालें। आइए हम एकजुट हों और स्वतंत्रता के समर्थन में अपनी आवाज उठाएं। .#OsakaBatteries #BatteryHoTouSirfOsaka #KashmirDay."
हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस पर कोई स्पष्टीकरण भी जारी नहीं किया है।
पाकिस्तान में इस फार्मास्यूटिकल्स कंपनी (Bosch Pharmaceuticals) का मुख्यालय है। इस मल्टीनेशनल कंपनी ने कश्मीर को लेकर विवादित पोस्ट किया। कंपनी ने पोस्ट लिखा, "हम अपने भाइयों के साथ खड़े हैं और इस कश्मीर दिवस पर उन्हें सलाम करते हैं। #KashmirDay #KashmirSolidarityDay #kashmirvalley #UnitedWeStand #BoschPharmaceuticals,"
दक्षिण कोरियाई ऑटो निर्माता हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) के स्वामित्व वाली, किआ मोटर्स (Kia Motors) भी कश्मीर को लेकर प्रोपगेंडा वाला बयान जारी किया। हालांकि, बाद में इसी तरह की प्रतिक्रिया देते हुए कंपनी ने एक बयान में कहा, "किआ इंडिया ने डीलर के अपने खातों का उपयोग करके देश के बाहर स्थित एक स्वतंत्र स्वामित्व वाले डीलर द्वारा किए गए अनधिकृत सोशल मीडिया पोस्ट पर ध्यान दिया है। हमने किआ ब्रांड के इस तरह के दुरुपयोग से बचने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। पहचान की है और पुनरावृत्ति को रोकने के लिए प्रक्रियाओं को लागू किया है।"