- Home
- National News
- कोल्ड ड्रिंक की बोतलें बेचकर पैसे जुटाए, मंदिर में लंगर खाया और फिर खड़ी कर दी 'एप्पल' जैसी कंपनी
कोल्ड ड्रिंक की बोतलें बेचकर पैसे जुटाए, मंदिर में लंगर खाया और फिर खड़ी कर दी 'एप्पल' जैसी कंपनी
- FB
- TW
- Linkdin
12 जून, 2005 को स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक प्रोग्राम में अपने जीवन का सबसे प्रसिद्ध भाषण ‘Stay Hunger Stay Foolish’ दिया था। इसमें उन्होंने अपनी जिंदगी के कई राज़ बताए थे।
स्टीव ने 20 साल की उम्र में अपने दोस्त woz के साथ मिलकर गैरेज में एप्पल कंपनी की शुरुआत की थी। आज इस कंपनी में 4000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं। हालांकि एक समय ऐसा आया था, जब उनका एक प्रोजेक्ट फेल हो गया और 30 साल की उम्र में उन्हें उनकी ही कंपनी से बाहर निकाल दिया गया था।
(कंपनी लॉन्चिंग के दौरान स्टीव और दोस्त)
स्टीव की बेटी लीज़ा ब्रेनन जॉब्स ने उन पर एक किताब लिखी थी-स्मॉल फ्राई नाम से। इसमें लीज़ा ने खुलासा किया था कि उनके पिता पहले उन्हें पसंद नहीं करते थे। वे लीजा से कहते थे कि उनसे टॉयलेट सी बदबू आती है। लीज़ा का जन्म फार्म हाउस में हुआ था। तब उनकी मां क्रिशन बैनन स्टीव और पिता जॉब्स की उम्र 23 साल की थी। स्टीव के बारे में एक और खुलासा हुआ कि वे अपनी पत्नी की मदद नहीं करते थे। लीज़ा की मां को घर चलाने दूसरों के घरों में बर्तन तक मांजने पड़े।
अगले एक साल में ही एप्पल 20 करोड़ डॉलर की कंपनी बन गई थी।
जॉब्स जब 5 साल के थे, तब उनका परिवार सैन फ्रांसिस्को से माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया शिफ्ट हो गया। स्टीव जब जन्मे तब उनके माता-पिता की शादी नहीं हुई थी। इसी कारण उन्हें माता-पिता ने उन्हें गोद लिया था। शुरुआती दिनों में स्टीव को कोक की बोतलें बेचकर पैसे जुटाने पड़े। भगवान कृष्ण के एक मंदिर में सप्ताह में एक बार फ्री में भोजन करने जाते थे। जॉब्स ने भारत की यात्रा के बाद बौद्ध धर्म को अपना लिया था।