- Home
- National News
- Weather Report: उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फबारी का असर, कुछ दिन तक नहीं जाएगी सर्दी
Weather Report: उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फबारी का असर, कुछ दिन तक नहीं जाएगी सर्दी
- FB
- TW
- Linkdin
कश्मीर में इस समय सर्दियों के सबसे कठोर दिन यानी 40 दिनों की ठंड का सीजन चल रहा है।इसे स्थानीय भाषा में 'चिल्लई कलां' कहते हैं। यह 21 दिसंबर से शुरू हुआ है। इसके बाद 20 दिनों तक चलने वाला 'चिल्लई खुर्द' और 10 दिनों तक चलने वाला 'चिल्लई खुर्द' होता है।
फोटो क्रेडिट-Voice of Kashmir
हिमाचल प्रदेश में भी इस समय बर्फबारी जारी है। बर्फबारी का आनंद उठाने यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। ये तस्वीरें मनाली माल रोड की हैं। पहली तस्वीर sona j के twitter पेज से ली गई है। दूसरी तस्वीर ANI की है।
कश्मीर घाटी में आने वाले दिनों में हल्की बारिश या हिमपात की भविष्यवाणी की गई है। जम्मू संभाग के मैदानी इलाकों में धुंध/कोहरा रहेगा। वेदरमैन ने कहा है 19 जनवरी को व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी होगी।
फोटो क्रेडिट-इसम वानी(@IsamWani) और pakhtoon ismail
गुलमर्ग में करीब चार सेंटीमीटर ताजा हिमपात हुआ था और न्यूनतम तापमान शून्य से 6.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। फोटो क्रेडिट- subahkashmir.com
यह तस्वीर सुमिता श्रीवास्तव(Sumita Shrivastava) ने अपने twitter पर शेयर किया है। इसमें लिखा-खैर, यह स्विट्जरलैंड नहीं बल्कि उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद हमारा बेशकीमती गंगोत्री मंदिर है।
यह तस्वीर मिर्हुज़ैफ़ा(@mirhuzaifa021) के twitter पेज से ली गई है। इसमें लिखा कहा-श्रीनगर के बाहरी इलाके में दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान के बर्फ से ढके मैदानों पर हंगुल(Hangul) के नाम से जाने जाने वाले लुप्तप्राय कश्मीरी हिरणों का एक समूह देखा जा सकता है।