- Home
- Sports
- Other Sports
- Hockey World Cup2023: FIH ने लगाई मुहर- 'दुनिया का सबसे बड़ा हॉकी एरेना है बिरसा मुंडा स्टेडियम'
Hockey World Cup2023: FIH ने लगाई मुहर- 'दुनिया का सबसे बड़ा हॉकी एरेना है बिरसा मुंडा स्टेडियम'
- FB
- TW
- Linkdin
15 महीने में बना बिरसा मुंडा स्टेडियम
बिरसा मुंडा स्टेडियम विश्व कप मैचों की मेजबानी के लिए 15 महीने के रिकॉर्ड समय में बनाया गया है। इस स्टेडियम में टूर्नामेंट के 44 में से 20 मैच खेले जाएंगे। शुक्रवार को भारत बनाम स्पेन के मैच में यह स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। राउरकेला के बाहरी इलाके में बीजू पटनायक प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 120 एकड़ के परिसर में यह स्टेडियम बना है। करीब 200 करोड़ की लागत से 35 एकड़ क्षेत्र में यह स्टेडियम फैला हुआ है। स्टेडियम में ही वर्ल्ड कप विलेज बनाया गया है जिस पर 80 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।
स्टेडियम में हुआ विश्व कप का आगाज
13 जनवरी 2023 को बिरसा मुंडा स्टेडियम में ही हॉकी वर्ल्ड कप 2023 का उद्घाटन मैच खेला गया। हालांकि इससे पहले इस स्टेडियम में कोई इंटरनेशनल मैच नहीं हुआ था, इसके बावजूद स्टेडियम को विश्व कप के उद्घाटन मैच के लिए चुना गया। हालांकि इंटरनेशनल हॉकी महासंघ ने इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया है लेकिन उन्होंने कहा कि स्टेडियम की तैयारी के बारे में उन्हें कोई संदेह नहीं था। एफआईएच के वरिष्ठ संचार प्रबंधक निकोलस मेनगोट ने कहा कि हम विश्व कप के आयोजन को लेकर हॉकी इंडिया और ओडिशा सरकार के साथ स्थायी संपर्क में थे। राउरकेला में बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम की तैयारियों को लेकर कभी कोई चिंता नहीं थी।
पाकिस्तान में सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम
बीजेएल विधायक शंकर ओराम ने दावा किया है कि पाकिस्तान के लाहौर में 45,000 लोगों की क्षमता वाला नेशनल हॉकी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है। इसके बाद अमेरिका में चंडीगढ़ हॉकी स्टेडियम की क्षमता 30,000 है। जबकि लॉस एंजिल्स में वेइंगर्ट स्टेडियम की क्षमता 22,355) है। वहीं विश्व कप के 24 मैचों की मेजबानी कर रहे भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम की क्षमता 15,000 दर्शकों की है जबकि बिरसा मुंडा स्टेडियम की क्षमता 21,000 दर्शकों क है। इसलिए यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम नहीं है।
बीजेएल विधायक ने दावे को नकारा
ओडिशा सरकार के दावे के बाद सुंदरगढ़ जिले के बीरमित्रपुर से बीजेएल विधायक शंकर ओराम ने जवाबी दावा किया और कहा कि यह स्टेडियम सबसे बड़ा नहीं बल्कि दुनिया का चौथा बड़ा स्टेडियम है। लेकिन एफआईएच ने कहा है कि स्टील सिटी राउरकेला में तैयार किया गया अत्याधुनिक स्टेडियम वास्तव में सबसे बड़ा ऑल-सीटर फील्ड हॉकी स्टेडियम है। एफआईएच ने एक ई-मेल में कहा है कि यह स्टेडियम न केवल वास्तुकला के मामले में अव्वल है बल्कि दुनिया में सबसे बड़ा सभी सीटर फील्ड हॉकी ऐरेना है।
वर्ल्ड कप विलेज में यह सुविधाएं मौजूद
बिरसा मुंडा स्टेडियम के वर्ल्ड कप विलेज में 200 से अधिक कमरे हैं। यहां कम से कम 8 टीमों के लिए सभी सुविधाएं मौजूद हैं। स्टेडियम में प्रैक्टिस पिच, ड्रेसिंग रूम, फिटनेस सेंटर और स्विमिंग पुल भी है। इस स्विमिंग पूल के बीच एक कनेक्टिंग टनल भी है। विश्व कप में हिस्सा ले रहीं 16 टीमों के कोच और खिलाड़ियों के पास स्टेडियम की प्रशंसा करने के अलावा कुछ नहीं है।
यह भी पढ़ें
Netherlands V/S Malaysia: नीदरलैंड ने मलेशिया को 4-0 से हराया, स्पीडी टाइगर्स नहीं कर पाए 1 भी गोल