- Home
- States
- Rajasthan
- राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा : चैकिंग के नाम पर शर्ट उतरवाए, टी-शर्ट को काटा, पैंट के बटन तक तोड़े
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा : चैकिंग के नाम पर शर्ट उतरवाए, टी-शर्ट को काटा, पैंट के बटन तक तोड़े
- FB
- TW
- Linkdin
पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा इस साल की सबसे बड़ी परीक्षा है। सिर्फ पांच हजार पदों के लिए 19 लाख से भी ज्यादा अभ्यर्थी अपनी किस्मत अजमा रहे हैं। 470 परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार सुबह 9 बजे से शुरु हो गई है। दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर तीन बजे से शुरू होगी। सेंटर पर पहुंचने के बाद आज जब परीक्षार्थियों की जांच की गई तो उस समय कई परीक्षा केंद्रों पर तो उनके चप्पल-जूते भी खुलवा लिए गए। गौरतलब है कि परीक्षा से ठीक पहले एसओजी की टीम ने दो बदमाश पकड़े हैं। जो परीक्षा पास कराने की एवज में आठ लाख रुपए प्रति छात्र मांग रहे थे।
पुलिस अफसरों ने कहा कि परीक्षा में भाग लेने वालों के लिए गाइड लाइन बनाई गई थी। उसे फॉलो नहीं करने वालों को परेशानी हो रही है। किसी किसी सेंटर पर शर्ट निकलवा दी गई तो अधिकतर सेंटर पर जूते और चप्पल बाहर खुलवा दिए गए हैं। जिंस पनहकर आने वाले अभ्यर्थियों के पैंट के बटन तक काट दिए गए हैं। ये मैटल से बने बटन परीक्षा की गाइडलाइन को तोड़ रहे थे। परीक्षा केंद्र के अंदर सिर्फ दो पेन, एक पहचान पत्र और परीक्षा से संबधित दस्तावेज ले जाने की ही परमिशन है।
परीक्षा चार दिनों तक चलेगी। हर दिन एक पारी में करीब पौने तीन लाख परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था की गई है। गृहरक्षा विभाग में करीब 60 हजार सहित करीब 19 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा में किसी भी तरह की रुकावट न हो और वह शांतिपूर्ण हो सके, इसके लिए व्यापक स्तर पर व्यवस्था की गई है। परीक्षा केंद्र पर वीडियोग्राफी कराई जा रही है। उड़नदस्ता दल चैकिंग कर रहे हैं।अभ्यर्थियों को परीक्षा के संबंध में दिए गए दिशा-निर्देशों की पालना करने के लिए कहा गया है।
इस परीक्षा में डिजिटल बायोमेट्रिक तरीके से अभ्यर्थियों की पहचान की जानी है। इसके लिए बाएं हाथ के अंगूठे का निशान लिया जाना है। महिलाओं सहित समस्त अभ्यर्थियों को अपने अंगूठे पर मेहंदी या स्याही या अन्य कोई निशान नहीं लगाने के निर्देश है। मेहंदी या श्याही लगी होने पर उन्हें परीक्षा से वंचित किया जा सकता है। परीक्षार्थियों को अपना फोटो युक्त पहचान पत्र लेकर केंद्र पर आना होगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर मेटल का सामान साथ लाने या पहनकर आने की अनुमति नहीं है।
जो दिशा-निर्देश दिए गए हैं, उनके मुताबिक एग्जाम सेंटर पर परीक्षा के निर्धारित समय से आधा घंटा पहले पहुंचना है। एडमिट कार्ड और फोटो आइडी प्रूफ दिखाने पर ही परीक्षा कक्ष में जाने की अनुमति दी जाएगी। एडमिट कार्ड पर नई रंगीन फोटो चिपकानी होगी। लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को नीले रंग का बॉल प्वाइंट पेन इस्तेमाल करना होगा। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर लेना जाना प्रतिबंधित रहेगा। सुरक्षा के लिहाज से परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं। नकल रोकने के लिए जैमर के माध्यम से मोबाइल नेटवर्क को रोका जाएगा।