- Home
- States
- Rajasthan
- शुरू हुई राजस्थान की 'महापरीक्षा' रीट: दिनभर बंद रहेगा इंटरनेट और बाजार, सुरक्षा किसी बॉर्डर से कम नहीं
शुरू हुई राजस्थान की 'महापरीक्षा' रीट: दिनभर बंद रहेगा इंटरनेट और बाजार, सुरक्षा किसी बॉर्डर से कम नहीं
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा, यानि रीट एंट्रेंस एग्जाम की प्रथम पारी में सुबह 10 बजे से 12.30 तक लेवल-टू की परीक्षा होगी। वहीं दोपहर में 2.30 बजे से शाम पांच बजे तक लेवल वन की परीक्षा होगी। परीक्षार्थियों के लिए प्रदेशभर में 3 हजार 993 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
सरकार ने सख्त आदेश जारी किए हैं कि जिन सेंटर पर नकल हुई तो वहां पर तैनात कर्मचारियों को इसका अंजाम भगुतना पड़ेगा। यानि नकल और पेपर लीक में शामिल सरकारी कर्मचारी की बर्खास्त किया जाएगा। जहां-जहां भी एग्जाम हो रहे हैं, वहां के पास के थानों की पुलिस तैनात है। कुल मिलाकर राज्य के करीब 70 हजार पुलिसकर्मी इस दौरान तैनात रहेंगे। हर सेंटर पर दो 2 कांस्टेबल, 2 महिला कांस्टेबल और होम गार्ड के जवानों की मुस्तैदी है। इतना ही नहीं नकल रोकने के लिए सभी एग्जाम सेंटर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिनके माध्यम से पूरे परीक्षा की निगरानी की जाएगी।
बता दें कि पूरे देशभर के 25 लाख 35 हजार 542 अभ्यर्थी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा दे रहे हैं। प्रदेश सरकार ने इसके लिए छात्रों के भोजन से लेकर आने-जाने तक की फ्री व्यवस्था की है। कैंडिडेट्स अपना प्रवेश पत्र दिखाकर इंदिरा रसोई में 24 से 27 सितंबर तक फ्री में खाना खा सकते हैं।
राजस्थान सरकार की तरफ से परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स के लिए रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे। इसके साथ ही कैंडिडेट्स के लिए निजी बस की भी व्यवस्था की गई है। कोई भी बस वाला कैंडिडेट्स से किसी तरह का किराया नहीं लेगा। इतना ही नहीं रेलवे विभाग ने परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था भी की है।
बता दें कि प्रशासन की गाइडलाइन के मुताबिक, अभ्यर्थी परीक्षा हॉल में घड़ी, चेन, अंगूठी, कान के टॉप्स, लॉकेट या किसी भी प्रकार के गहने पहनकर नहीं जा सकते है। अगर कोई गलती से पहना हुआ दिखा तो उसे उतरवा लिया जाएगा। इसके बाद ही एंट्री दी जाएगी। पहनने पर इसके अलावा पर्स, हैंडबैग या डायरी लाने पर भी रोक है। छात्र मास्क भी नहीं ले जा सकते हैं, उन्हें परीक्षा केंद्र के बाहर ही मास्क दिए जाएंगे।