- Home
- States
- Rajasthan
- राजस्थान में देखिए जलजला...घर-दुकानों में घुसा पानी, सड़कें बन चुकी नदियां, हर तरफ दिख रहा एक ही नजारा
राजस्थान में देखिए जलजला...घर-दुकानों में घुसा पानी, सड़कें बन चुकी नदियां, हर तरफ दिख रहा एक ही नजारा
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, राजस्थान के सीकर, चित्तौडगढ़़, भरतपुर व धौलपुर सहित कई जिलों में अल सुबह से तेज बरसात की झड़ी लग रही है। जो रुक रुककर तेज गति से हो रही है। बरसात से इन जिलों के निचले इलाकों में भारी पानी जमा हो गया है। जिससे वहां रहने वाले लोगों के साथ गुजरने वाले राहगिरों के लिए भी बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। कई इलाकों में पानी घरों तक घुस गया है। सीकर में तो दो दिन से हुई बरसात के बाद नवलगढ़ रोड पूरी पानी में डूब गई है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आगामी पांच दिनों तक बरसात की संभावना बनी हुई है। जो हल्की से मध्यम तो कहीं भारी से अतिभारी हो सकती है। प्रशासन ने इसको लेकर अलर्ट जारी कर रखा है। वहीं निचले इलाकों में रहने वालों को चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार रविवार को पूर्वी राजस्थान के बारां, झालावाड़ और कोटा जिलों में तीव्र मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट है। जबकि अजमेर ,अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक, सवाई माधोपुर व उदयपुर जिलों में हल्की से मध्यम बरसात के अलावा बूंदी, चित्तौडगढ़़ ,झुंझुनू और सीकर जिले में भारी बरसात का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान में चूरू, हनुमानगढ़ व गंगानगर जिलों में भारी बारिश होने की आशंक जताई है। तो बाड़मेर, जालौर, पाली, जोधपुर और नागौर जिले में हल्की से मध्यम बरसात का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आगामी चार से पांच दिन बारिश लगातार जारी रहेगी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी ओडिशा व आसपास के क्षेत्र में एक लो प्रेशर एरिया बना है। बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाएं ज्यादा सक्रिय होने से भी मानसून की एक बार फिर एंट्री हुई है।
वहीं मानसून टर्फ लाइन सक्रिय होकर अनूपगढ़ व सीकर से होकर गुजर रही है। ऐसे में आगामी दिनों में जयपुर, झालावाड़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सिरोही,चितौडगढ़़, भीलवाड़ा, पाली, कोटा, अजमेर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर व चूरू जिले में अच्छी बारिश संभव है। इस दौरान अजमेर जिले में अति भारी बरसात भी हो सकती है।