- Home
- Lifestyle
- Relationship
- चैटिंग या वीडियो कॉल? WhatsApp पर करें ये 1 काम और बना लें फेविकोल की जोड़ सा मजबूत रिश्ता
चैटिंग या वीडियो कॉल? WhatsApp पर करें ये 1 काम और बना लें फेविकोल की जोड़ सा मजबूत रिश्ता
- FB
- TW
- Linkdin
सोशल मीडिया ने लोगों को आपस में 24 घंटे के लिए जोड़ दिया है। आप कहीं से भी किसी से भी जुड़े रह सकते हैं। इसने लोगों के बीच की दुरी कम कर दी है। लेकिन अगर आपको ऐसा लगता है कि सिर्फ चैट के जरिये ही आप रिश्ते मजबूत कर रहे हैं तो आप ग़लतफ़हमी में हैं।
नए रिसर्च में सामने आया है कि मैसेज या चैट पर बात करने से रिश्ते असल में कमजोर होते हैं। चैटिंग के दौरान दो लोगों के बीच ग़लतफ़हमी होने के चान्सेस बढ़ जाते हैं। ऐसे में रिश्ते टूटने की नौबत भी आ सकती है।
इंसान रिप्लाई में हंसने वाले इमोजी का इस्तेमाल कर रहा हो सकता है लेकिन असल में वो परेशान भी हो सकता है। ऐसे में चैटिंग किसी की फीलिंग्स सही से नहीं दर्शा पाता।
अमेरिकी लेबर सप्लाई कंपनी ने अपने 8 हजार कर्मचारियों पर सर्वे किया था। इसमें पांच में से चार लोगों को वर्क फ्रॉम होम पसंद है। लेकिन इस दौरान बातचीत ना होने से उनमें कम्युनिकेशन गैप देखने को मिला।
इसमें पता चला कि सिर्फ टेक्स्ट से जुड़े कर्मचारी अकेलापन महसूस करने वालों में शामिल थे। कॉल करते थे या वीडियो कॉल यूज करते थे, वो ज्यादा कनेक्टेड फील करते थे।
कुछ लोगों को बातचीत करने से ज्यादा चैट करना पसंद होता है। वो अपनी फीलिंग्स लिखकर एक्सप्रेस करते हैं। लेकिन ऐसे लोग ज्यादा अकेले पाए गए।
वहीं जो इन ऐप्स के जरिये कॉल या सीधे वीडियो कॉल लगा लेते थे, वो ज्यादा खुश और संतुष्ट नजर आए। ऐसे में आगे से आप भी कोशिश करें कि मैसेज करने की जगह 5 मिनट के लिए कॉल ही लगा लें।