- Home
- Technology
- Tech News
- 72 घंटे में ढाई करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया ये एप, मनमानी के कारण बंधने वाला है WhatsApp का बोरिया-बिस्तर
72 घंटे में ढाई करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया ये एप, मनमानी के कारण बंधने वाला है WhatsApp का बोरिया-बिस्तर
- FB
- TW
- Linkdin
अपने नए प्राइवेसी प्लान्स की वजह से WhatsApp इन दिनों चर्चा में है। लोग इस एप का बहिष्कार करने पर उतर गए हैं। पिछले साल ही WhatsApp ने इस बात का इशारा कर दिया था कि लोगों को कंपनी के प्राइवेसी पॉलिसी को मानना पड़ेगा।
साल के शुरुआत के बाद WhatsApp ने लोगों को नोटिफिकेशन भेज कर अपने प्राइवेसी पॉलिसी को मनवाने का मैसेज भेजना शुरू कर दिया था। इसमें साफ़ लिखा है कि अगर आपने इसे नहीं माना तो अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा।
इस नोटिफिकेशन में लिखा है कि इससे एग्री करने के बाद आप WhatsApp के साथ अपने डिटेल्स को शेयर कर रहे हैं। इसके बाद से ही हंगामा मच गया। लोगों ने WhatsApp पर आरोप लगाया है कि इस प्राइवेसी अपडेट के बाद वो डाटा फेसबुक पर शेयर कर देगा।
हालांकि, WhatsApp ने इससे इंकार कर दिया है। उसने सफाई दी कि आपके प्राइवेट चैट और डाटा बिलकुल सेफ है। इसे किसी के साथ शेयर नहीं किया जाएगा। लेकिन अब इसका कोई असर दिखता नजर नहीं आ रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते 72 घंटों में करीब ढाई करोड़ लोगों ने सिग्नल एप को डाउनलोड किया है। साथ ही लोग तेजी से WhatsApp अनइस्टॉल कर रहे हैं। लोग ऐसा अपने प्राइवेट डाटा के लीक होने के डर से कर रहे हैं।
अभी तक WhatsApp ने सबसे ज्यादा यूजर एशिया से खोए हैं। यहां से 38 फीसदी लोग अब सिग्नल का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं लैटिन अमेरिका में 21 प्रतिशत और सेंट्रल अफ्रीका के 8 परसेंट यूजर्स अब सिग्नल का इस्तेमाल कर रहे हैं।
वहीं बात अगर भारत की करें तो 6 जनवरी से 10 जनवरी के बीच यहां सिग्नल को 23 लाख लोगों ने डाउनलोड किया। भारत में तो लोग सिग्नल के अलावा टेलीग्राम भी डाउनलोड कर रहे हैं। अभी तक इसे 16 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया है।
भारत में WhatsApp डाउनलोड में भी भारी गिरावट देखने को मिली है। जहां पहले इसके डाउनलोड होने का आंकड़ा काफी ज्यादा होता था वहीं, 6 जनवरी से 10 जनवरी के बीच WhatsApp को मात्र 13 लाख बार डाउनलोड किया गया।