- Home
- Technology
- Tech News
- अब बाहर से ही दिख जाएगी फ्रिज में रखी सब्जियां-दूध, इस साल मार्केट में उतरेंगे ये 5 जबरदस्त प्रोडक्ट्स
अब बाहर से ही दिख जाएगी फ्रिज में रखी सब्जियां-दूध, इस साल मार्केट में उतरेंगे ये 5 जबरदस्त प्रोडक्ट्स
टेक डेस्क : पिछले कुछ सालों में हमारी जिंदगी को आसान बनाने में टेक्नोलॉजी का बहुत बड़ा योगदान रहा है। छोटे से लेकर बड़े से बड़ा काम हम टेक्नोलॉजी की मदद से ही करते हैं। दुनिया में भी कई सारे इन्वेंशन होते रहते हैं। इसी कड़ी में सोमवार से CES 2021 शो की शुरुआत हुई। बता दें कि CES (Consumer Electronics Show) में सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामान आते हैं। इसमें टीवी, स्मार्ट कार, लैपटॉप समेत कई बड़ी कंपनियां अपने इनोवेटिव प्रोडक्ट्स पेश करती हैं। आज हमआपको बताते हैं ऐसे 5 खास प्रोडक्ट्स के बारे में बता रहे हैं, जो इस बार लॉन्च किए गए और ये आपकी लाइफ को आसान बना सकते हैं..
- FB
- TW
- Linkdin
सैमसंग जेटबॉट 90 AI+ रोबोट
घर की सफाई करना एक बहुत ही मुश्किल काम होता है, इसलिए हम घरों मे महंगी-महंगी बाई लगाते हैं। लेकिन सैमसंग कंपनी ने घर की सफाई करने के लिए एक रोबोट लॉन्च किया है।
ये क्लीनिंग रोबोट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर काम करता है। इसमें लिडार और 3D सेंसर दिए हैं। इनकी मदद से रोबोट घर की मैपिंग करता है। इसमें कैमरा भी दिया है, जो घर को मॉनीटर करता है। इसे इसी साल जून तक लॉन्च किया जाएगा। हालांकि अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है।
LG CLOI UV-C रोबोट
एलजी कंपनी ने भी एक तरह का रोबोट लॉन्च किया है, जिसका काम बैक्टीरिया खत्म करना है। CLOI UV-C रोबोट होटल क्लासरूम, जिम, रेस्त्रां जैसी जगह पर बैक्टीरिया खत्म करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
इस रोबोट में एक खास तरह का सेंसर लगाया गया है, जो खुद को नेविगेट करता है। साथ ही किसी भी तरह की मूवमेंट का पता चलने पर यह खुद को ऑटोमैटिक बंद भी कर लेता है।
LG इंस्टाव्यू रेफ्रिजरेटर
अक्सर हमें फ्रिज में रखा सामन देखने के लिए बार-बार इसका दरवाजा खोलकर देखना पड़ता है, लेकिन एलजी कंपनी ने एक खास रेफ्रिजरेटर लॉन्च किया है। जिसका डोर खटखटाने पर इसका दरवाजा ट्रांसपेरेंट हो जाएगा और अंदर रखा सामना आपको आसानी से दिख जाएगा।
इतना ही नहीं ये रेफ्रिजरेटर सुपर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। इसके वॉटर डिस्पेंसर में यूवी लाइट्स लगी हैं, जो नोजल को खुद-ब-खुद क्लीन करेगी। बर्फ जमाने के लिए भी इसमें आपको 3 वैराइटी मिलेगी- क्यूब, क्रश और राउंड।
LG ट्रांसपेरेंट ओएलईडी स्मार्ट बेड
अपने घर में टीवी लगाने के लिए हमें एक खास जगह बनानी पड़ती और बड़ा टीवी लगाने में जगह भी बहुत वेस्ट जाती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एलजी लेकर आया है ट्रांसपेरेंट ओएलईडी स्मार्ट बेड। जी हां, इस बेड के दूसरे सिरे पर 55 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले लगा है, जो सिर्फ यूजर की कमांड देने पर ही बाहर निकलेगा। बाकि समय अंदर रहेगा।
इसके साथ ही ये बैड आपके सिल्पिंग पैटर्न को रेगुलेट करेगा। कंपनी का दावा है कि इसे सुविधानुसार कहीं भी लगाया जा सकता है।
लेनोवो थिंक रियलिटी ए3 एआर स्मार्ट ग्लास
लेनोवो ने CES 2021 से पहले ही अपने नए थिंकलिटी A3 ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) चश्मे की घोषणा की थी। इस चश्मे का इस्तेमाल असिस्टेड वर्कफ्लो और इन-डेप्थ ट्रेनिंग के लिए किया जा सकता है।
इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है, जो 1080 पिक्सल का वीडियो करता है। साथ ही रूम स्केल ट्रैकिंग के लिए डुअल फिश-आई कैमरा है। इस चश्में की कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है।