- Home
- Technology
- Tech News
- ऑनलाइन चोरी की रकम आ सकती है आपके अकाउंट में ! हेराफेरी ऐसी की दिमाग चकरा जाए, रखें ये सावधानी
ऑनलाइन चोरी की रकम आ सकती है आपके अकाउंट में ! हेराफेरी ऐसी की दिमाग चकरा जाए, रखें ये सावधानी
- FB
- TW
- Linkdin
ठगी का नया ट्रेंड
वर्तमान दौर में बैंक से जुड़े धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ठनलाइन ठगी के मास्टरमाइंड कुछ ना कुछ तिकड़म भिड़ाकर आपको चूना लगाने की जुगत लगाते रहते हैं। ऐसे ऑनलाइन फ्रॉड से बचकर रहना बेहद जरूरी है। बीते दिनों एक नया ट्रेंड देखने को मिला है, जिसमें ठगी करने वाला किसी के अकाउंट से चुराया हुआ पैसा आपके खाता में क्रेडिट कर देता है। सायबर भाषा में इसके शिकार लोगों को Money Mule कहा जाता है। ( फाइल फोटो)
हेराफेरी के शिकार को कहा जाता है Money Mule
Money Mule शब्द का इस्तेमाल उन व्यक्तियों के लिए किया जाता है, जिनके बैंक अकाउंट में ठग किसी रकम को ट्रांसफर कर देते हैं। जब अकाउंट में रकम ट्रांसफर होती है तो ऐसा व्यक्ति संदिग्ध हो जाता है, पुलिस और बैंक की नजर में ये शख्स आ जाता है। उससे कई तरह के सवाल किए जाते हैं। इस प्रोसेस का लाभ ठग उठाते हैं, और वो किसी और अकाउंट में आपसे वो रकम ट्रांसफर करा लेते हैं। (फाइल फोटो)
लालच देकर करते हैं ठगी
ऑनलाइन ठग बड़ी ही चतुराई से बैंक कस्टमर से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क करते हैं। ऐसे लोग संबंधित व्यक्ति को कोई ईनाम देने, लॉटरी लगने, कमीथन देने के लिए राजी करते हैं, फिर उनके अकाउंट में कहीं से ठगी गई रकम ट्रांसफर कर देते हैं। एक बार जब ये रकम खाते में आ जाती है तो ऐसे ग्राहकों को और अधिक लालाच देकर वो रकम किसी और अकाउंट में ट्रांसफर करा ली जाती है। (फाइल फोटो)
फ्रॉड से बचने अपनाएं ये तरीका
फायदा लेने या देने संबंधी किसी मैसेज पर रिप्लाई ना करें। आज के समय में कोई किसी को फ्री में कोई रकम नहीं देता है। इस पर दृढ़ता से विश्वास करें। कहीं भी अपना बैंक अकाउंट डिटेल शेयर ना करें। किसी अधिकृत कंपनी में पूरी जांच पड़ताल करने के बाद ही अपने अकाउंट संबंधी जानकारी दें। (फाइल फोटो)
आकर्षक ऑफर के झांसे में कतई न आएं
किसी कमीशन के आकर्षक ऑफर के झांसे में कतई न आएं या किसी अवैध रकम को अकाउंट में क्रेडिट करने की परमिशन ना दें। किसी व्यक्ति या कंपनी के साथ ट्रांजेक्शन करने के पहले उसकी अच्छे से पड़ताल कर लें। जब पैसे हस्तांतरित कर रहे हैं, तो ऐसा तरीका अपनाएं जिससे फ्रॉड होने की संभावना ना हो। ( फाइल फोटो)
सायबर सेल को सूचना दें।
यदि आपको लगता है कोई व्यक्ति आपसे फ्रॉड करने की कोशिश कर रहा हैतो अपना अकाउंट सुरक्षित करने के लिए बैंक से संपर्क करें। कहीं से अवैध रकम क्रेडिट होती है तो जिले की सायबर सेल को इसकी सूचना दें। ऑनलाइन ठगों से बचने के लिए पूरे समय सतर्क और चौकन्ने रहें।