- Home
- Technology
- Tech News
- Facebook पर अब सोच-समझकर करें कमेंट, 1,259 अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई, कहीं आपका नाम भी तो नहीं इस लिस्ट में
Facebook पर अब सोच-समझकर करें कमेंट, 1,259 अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई, कहीं आपका नाम भी तो नहीं इस लिस्ट में
- FB
- TW
- Linkdin
celebrity के खिलाफ गलत मैसेज करने पर होगी कार्रवाई
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स Bollywood celebrity, क्रिकेट प्लेयर और विभिन्न पार्टियों के नेताओ के खिलाफ के मीम्स बनाकर शेयर करते हैं। अब इस तरह की टिप्पणी करना यूजर्स को भारी पड़ेगा।
फेसबुक ने कहा है कि ऐसे यूजर जो किसी को टारगेट करते हैं,उनके खिलाफ बिना किसी सबूत के अनाप-शनाप लिखते हैं, ऐसे यूजर की प्रोफाइल, पेज, ग्रुप बैन कर दिया जाएगा।( फाइल फोटो)
ब्लॉग पोस्ट में दी पॉलिसी बदलने की जानकारी
फेसबुक के ग्लोबल सेफ्टी हेड एंटीगोन डेविस ने एक ब्लॉग पोस्ट में ये जानकारी दी है। इस पोस्ट के मुताबिक समाज के प्रतिष्ठित लोगों के संबंध में गलत टिप्पणियां करने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। फेसबुक ने पॉलिसी में बदलाव करके पब्लिक फिगर और इंडिविजुअल के बीच फर्क को फोकस किया फेसबुक के मुताबिक वह फ्रीडम ऑफ स्पीच को भी बरकरार रखेगा। ( फाइल फोटो)
फेसबुक की ये है योजना
फेसबुक की योजना के मुताबिक सेलेब्रिटी को टारगेट करने वाली पोस्ट को हटाया जाएगा। साथ ही समाज के प्रतिष्ठित लोगों के इनबॉक्स में सीधे संदेश भेजने के नियमों में भी परिवर्तन किया जाएगा। फेसबुक का कहना है कि वह सेलेब्रिटी की प्रोफाइल और पोस्ट पर किए जाने वाले कमेंट को सिक्योर बनाने की दिशा में काम कर रहा है। फेसबुक कीयोजना के मुताबिक वह दुनिया भर में सेलिब्रिटी और फेमस लोगों की लिस्ट बनाएगी, जिससे उन्हें ट्रोल होने से बचाया जा सके। ( फाइल फोटो)
फेसबुक ने 1,259 अकाउंट के खिलाफ की कार्रवाई
वहीं अब फेसबुक ने डैमेज कंट्रोल शुरू कर दिया है। फेसबुक ने 1,259 अकाउंट, पेज और ग्रुप पर प्रतिबंध लगा दिया है। फेसबुक ने ईरान में 93 अकाउंट, 14 पेज, 15 ग्रुप और 194 इंस्टाग्राम अकाउंट पर बैन लगाया है। ।( फाइल फोटो)
फेसबुक ने सूडान और ईरान में भी बड़ी कार्रवाई की है। फेसबुक ने सूडान में 116 पेज, 666 अकाउंट, 69 ग्रुप और 92 इंस्टाग्राम अकाउंट पर बैन लगाया है। ( फाइल फोटो)
पूर्व कर्मचारी फ्रांसेस हौगेन ने लगाए थे गंभीर आरोप
दरअसल फेसबुक के पूर्व कर्मचारी फ्रांसेस हौगेन ने बीते दिनों बड़ा खुलासा किया था। टाइम मैगजीन ने भी इस पर एक रिपोर्ट पेश की थी। इसके बाद फेसबुक ने अपनी पॉलिसी को अपडेट किया है। बता दें कि बाद हौगेन के खुलासे के मुताबिक फेसबुक ने सोशल मीडिया पर फर्जी सूचनाओं और हेट न्यूज के खिलाफ कार्रवाई करने वाली टीम को तोड़ दिया था। कुछ कर्मचारियों को फेसबुक ने निकाल दिया था।