- Home
- Technology
- Tech News
- कहीं आप भी तो इस तरह नहीं चार्ज में लगाते हैं मोबाइल फोन? 99% लोग कर बैठते हैं 1 ही गलती
कहीं आप भी तो इस तरह नहीं चार्ज में लगाते हैं मोबाइल फोन? 99% लोग कर बैठते हैं 1 ही गलती
- FB
- TW
- Linkdin
मोबाइल फोन को चार्ज करने का सही तरीका हर किसी को नहीं पता। ज्यादातर लोग फोन चार्ज करते हुए एक जैसी ही गलती कर बैठते हैं। इस तरीके से फोन चार्ज करने पर आपकी बैटरी खराब हो सकती है। साथ ही आपके फोन की बैटरी लाइफ काफी घट जाती है।
कई लोग अपना फोन चार्जिंग पर तब लगाते हैं, जब उनकी बैटरी एक या दो प्रतिशत रह जाती है। इसे डीप डिस्चार्ज कहते हैं। लेकिन ये तरीका गलत है। कभी भी मोबाइल को इतना डिस्चार्ज कर चार्ज में नहीं लगाना चाहिए। इससे बैटरी खराब हो जाती है।
मोबाइल को कभी भी रात में चार्ज पर लगाकर नहीं सोना चाहिए। ज्यादातर लोग ये गलती करते हैं। लोग मोबाइल को चार्ज पर लगाकर सो जाते हैं और सुबह फुल बैटरी देख पूरे दिन के लिए निश्चित हो जाते हैं। लेकिन ये तरीका गलत है। ऐसे में फोन की बैटरी जल्दी खराब होती है।
आपके फोन की बैटरी ओवरचार्ज हो जाती है। इससे बैटरी खराब होने लगती है। मोबाइल में इस्तेमाल होने वाली बैटरी लिथियम से बनी होती है। इसे फुल चार्ज की जरुरत नहीं होती है। ऐसे में सौ प्रतिशत बैटरी चार्ज करना भी गलत है।
अब आपको बताते हैं असल में बैटरी को चार्ज करने का सही तरीका। बैटरी को हमेशा 70 से 75 प्रतिशत चार्ज रखें। ये बेस्ट चार्जिंग इंडिकेटर है। मोबाइल बैटरी की इस रेंज पर ये लंबे समय तक दुरुस्त रहता है।
मोबाइल को हमेशा थोड़ा-थोड़ा कर चार्ज करना चाहिए। 10 मिनट चार्ज में लगाने के बाद उसे चार्जिंग से हटा लें। इसके कुछ समय बाद इसे दुबारा चार्ज करें। ऐसे थोड़ी-थोड़ी देर से चार्ज करने पर बैटरी लंबे समय तक सही रहती है।
मोबाइल को फुल चार्ज करने के बाद तुरंत ना निकालें। इससे भी फोन की बैटरी खराब हो जाती है। अगर आप फुल चार्ज के बाद चार्जर से फोन हटाते हैं तो बैटरी को नुकसान पहुंचता है।