अमेरिका में एक और भारतीय बना खरबपति; नाम अपूर्व मेहता, उम्र सिर्फ 33 साल
- FB
- TW
- Linkdin
2012 में शुरू किया डिलिवरी ऐप Instacart
अपूर्व मेहता ने Instacart ऐप की शुरुआत जून, 2012 में की। उन्होंने इंस्टाकार्ट नाम से कंपनी की भी शुरुआत की। यह एक अमेरिकी कंपनी है, जो ग्रॉसरी डिलिवरी और पिकअप सर्विस का काम अमेरिका और कनाडा में करती है। इसका मुख्यालय कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को में है।
वेबसाइट, मोबाइल ऐप के जरिए देती है सर्विस
कंपनी वेबसाइट और Instacart मोबाइल ऐप के जरिए अमेरिका के सभी 50 स्टेट के 5,500 शहरों में सर्विस देती है। यह कनाडा के कई प्रोविन्स में भी ग्रॉसरी डिलिवरी और पिकअप का काम करती है।
कनाडा में 350 रिटेलर्स के साथ पार्टनरशिप
अपूर्व मेहता की कंपनी इंस्टाकार्ट ने कनाडा में 350 रिटेलर्स के साथ पार्टनरशिप किया है। इसकी पहुंच 25 हजार बड़े ग्रॉसरी स्टोर्स और कंपनियों तक है। इनमें अल्बर्स्टन, बिग लॉट्स, सी एंड एस होलसेल ग्रॉसर्स, कॉस्टको, प्राइस चॉपर, लॉबला कंपनीज, पेट्को, प्यूबलिक्स, सेफवे, सैम्स क्लब, स्प्राउट्स फार्मर्स मार्केट, टारगेट कॉरपोरेशन और वेगमान्स जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
एक घंटे से 5 दिन में डिलिवरी
Instacart कंपनी ऑर्डर मिलने के बाद कम से कम एक घंटा और दूरी के हिसाब से ज्यादा से ज्यादा 5 दिन के भीतर सामान की डिलिवरी कर देती है। कस्टमर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, गूगल पे और एप्पल पे के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। कस्टमर्स को सामान की कीमत के साथ 5 फीसदी सर्विस चार्ज देना होता है।
स्टोर से भी कर सकते पिकअप
Instacart में ऑनलाइन सामान की बुकिंग के साथ ही पिकअप ऑप्शन भी है। कस्टमर इंस्टाकार्ट के स्टोर से ऑर्डर किया गया पैकेज्ड आइटम पिकअप कर सकते हैं। इसमें उन्हें सर्विस चार्ज से छूट मिल जाती है।
23 हजार लोगों को दिया है जॉब
साल 2019 में नेरा इकोनॉमिक कन्सल्टिंग (NERA Economic Consulting) ने एक स्टडी रिपोर्ट में कहा था कि इंस्टाकार्ट ने कैलिफोर्निया, इलिनॉइस , वॉशिंगटन और न्यूयॉर्क में 23 हजार से ज्यादा लोगों को जॉब दिया है।
अमेजन में काम करते थे अपूर्व मेहता
इंस्टाकार्ट की शुरुआत करने के पहले अपूर्व मेहता दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉर्मस कंपनी अमेजन में काम करते थे। अपूर्व मेहता की फैमिली साल 2000 में कनाडा चली गई थी। अपूर्व मेहता ने यूनिवर्सिटी ऑफ वॉटरलू से साल 2008 में इंजीनियरिंग में ग्रैजुएशन किया।
ब्लैकबेरी और क्वॉलकॉम में भी किया था काम
अमेजन के अलावा अपूर्व मेहता ने ब्लैकबेरी और क्वॉलकॉम कंपनियों में भी काम किया था। अमेजन और इन कंपनियों में अपूर्व मेहता ने सप्लाई चेन इंजीनियर के रूप में काम किया। अमेजन के वेयरहाउस से कस्टमर्स के घरों तक ऑर्डर की डिलिवरी के लिए उन्होंने फुलफिलमेंट सिस्टम डेवलप किया था।
इंस्टाकार्ट के पहले शुरू की 20 कंपनियां
इंस्टाकार्ट को इस्टैब्लिश करने के पहले अपूर्व मेहता ने 20 कपंनियां शुरू की थी, लेकिन जो कामयाब नहीं हो सकीं। अपूर्व मेहता ने सोशल गेमिंग कंपनियों के लिए एक ऐड नेटवर्क शुरू करने की भी कोशिश की थी। उन्होंने दूसरे कई स्टार्टअप के साथ लॉयर्स के लिए सोशल नेटवर्किंग सिस्टम भी डेवलप किया था।
3 लाख एक्स्ट्रा वर्कर्स को किया हायर
कोविड महामारी के दौरान अमेरिका और कनाडा में ग्रॉसरी डिलिवरी की डिमांड काफी बढ़ गई। इस डिमांड को पूरा करने के लिए मार्च से अप्रैल 2020 के बीच इंस्टाकार्ट ने 3 लाख एक्स्ट्रा वर्कर्स को हायर किया है। इस महामारी के दौरान इंस्टाकार्ट ने कॉन्टैक्टलेस डिलिवरी ऑप्शन शुरू किया। इसने दुकानदारों को सेफ्टी किट्स दिए और कोविड महामारी से पीड़ित स्टाफ के लिए सिक लीव और पेमेंट की नई पॉलिसी तैयार की।