Samsung ने घटाए Galaxy M21 के दाम, जानें नई कीमत
टेक डेस्क. भारतीय बाजार में सैमसंग ने मार्च महीने में अपनी गैलेक्सी एम सीरीज की नई फोन Galaxy M21 लॉन्च किया था। फोन लॉन्च होते ही स्मार्टफोन यूजर्स ने इसे खूब पसंद किया। फोन को 6,000mAh वाली बड़ी बैटरी व ट्रिपल रियर कैमरे के साथ मिड बजट में उतारा गया था। लेकिन अब इसे खरीदने वालों को और रिआयत मिलने वाली है। दरअसल, देश में जीएसटी दोरों में बढ़ोत्तरी के चलते सभी ब्रांड्स के फोन महंगे हो गए थे। लेकिन कंपनी अब अपने ग्राहको को तोहफा देते हुए Samsung Galaxy M21 की कीमत में कटौती कर दी गई है। अब इसे नई कीमतों के साथ बेचा जा रहा है।
| Published : May 02 2020, 10:51 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
Samsung Galaxy M21 को कंपनी की ओर से दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट जहां 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
जीएसटी में वृद्धि होने के बाद फोन के 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 14,222 रुपये और 6 जीबी रैम वेरिएंट का मूल्य 16,329 रुपये हो गया था।
लेकिन अब कंपनी प्राइस कट किए जाने के बाद फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी वेरिएंट को 13,199 रुपये तथा 6 जीबी रैम + 128 जीबी वेरिएंट को 15,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
वहीं अगर Samsung Galaxy M21 की लुक और डिजाईन की बात करें तो गैलेक्सी एम21 को ‘यू’ शेप वाली वॉटरड्रॉप नाच पर बना है। डिसप्ले के तीन किनारें जहां बेजल लेस दिए गए हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट मौजूद है।
फोन के दाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है वहीं बाएं पैनल पर सिम स्लॉट मौजूद है।
फोन के बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो वर्टिकल शेप में है। इस सेटअप में एक ओर तीन सेंसर दिए हैं तथा दूसरी ओर फ्लैश लाईट के साथ पिक्सल डिटेल्स लिखी गई है। फोन के बैक पैनल पर ओवल शेप का फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है।
इसी तरह लोवर पैनल पर यूएसबी टाईपी-सी पोर्ट के साथ स्पीकर ग्रिल व 3.5एमएम जैक दिया गया है। यह भी पढ़ें : Vivo S1 की कीमत में हुई कटौती, देखें क्या है नया प्राइस