- Home
- Technology
- Tech News
- WhatsApp से लाख गुना ज्यादा सेफ है Signal, दुनिया का सबसे रईस शख्स भी करता है इसे यूज
WhatsApp से लाख गुना ज्यादा सेफ है Signal, दुनिया का सबसे रईस शख्स भी करता है इसे यूज
टेक डेस्क: दुनियाभर में फेसबुक के बाद जिस मैसेजिंग एप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है वो है WhatsApp. लोग इस एप के जरिये टेक्स्ट, ऑडियो और वीडियो कॉल करते हैं। लेकिन 8 फरवरी से WhatsApp ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को बदलने का ऐलान किया था। इसे लेकर यूजर्स को नोटिफिकेशन आने भी शुरू हो गए। इसमें साफ़ लिखा है कि अगर कोई यूजर इसे 8 फरवरी तक नहीं मानता है तो उसका अकाउंट डिलीट हो जाएगा। WhatsApp की इस नई पॉलिसी के जरिये उसपर यूजर्स के डाटा, पर्सनल चैट पर नजर रखने का आरोप है। इस मनमानी की वजह से अब लोग WhatsApp से दूसरे एप की तरफ स्विच कर रहे हैं। कई लोगों ने WhatsApp अनइंस्टाल करना शुरू कर दिया है। यूजर्स अब नए एप सिग्नल (Signal) में स्विच कर रहे हैं। इस एप को प्राइवेसी के मामले में WhatsApp के मुकाबले में काफी मजबूत बताई जा रही है।
- FB
- TW
- Linkdin
WhatsApp ने 8 फरवरी से अपने यूजर्स के लिए नए प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट करने का प्रेशर डालना शुरू कर दिया है। उसने नोटिफिकेशन भेज यूजर्स को साफ़ कर दिया है कि अगर इन टर्म्स को नहीं माना तो अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा।
इसके बाद से लोगों में WhatsApp की मनमानी को लेकर गुस्सा है। कई लोगों ने WhatsApp की दादागिरी के विरोध में इसे अनइंस्टाल करना शुरू कर दिया है। लोग WhatsApp की जगह अब सिग्नल एप का इस्तेमाल करना शुरू कर रहे हैं।
Signal एप को दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क यूज करते हैं। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने इस एप को लेकर कहा कि लोगों को WhatsApp छोड़ सिग्नल एप यूज करना चाहिए क्यूंकि ये उससे ज्यादा सुरक्षित है।
अगर आप भी WhatsApp के प्राइवेसी पॉलिसी को नहीं एक्सेप्ट करना चाहते तो आपके लिए सिग्नल एप बेस्ट है। कुछ आसान स्टेप्स के जरिये आप WhatsApp से सिग्नल पर मूव कर सकते हैं।
सबसे पहले प्लेस्टोर से सिग्नल एप डाउनलोड करें। इसके बाद अपना नंबर डाल रजिस्टर करें। आपके कांटेक्ट में मौजूद जिस शख्स के पास सिग्नल एप है, उसका नंबर आपको यहां दिख जाएगा और आप उससे चैट कर पाएंगे।
वहीं सिग्नल ऐप में ग्रुप चैट भी WhatsApp से ज्यादा सेफ है। इसके लिए ऐप खोलें। इसके बाद मेन्यू पर क्लिक करें जो ऊपर तीन डॉट के रूप में नजर आएगा। इसमें से आप न्यू ग्रुप सेलेक्ट करें।
इसमें कॉन्टेक्ट्स ऐड करें। कंटीन्यू करते ही आप ग्रुप का नाम देते हुए इसे क्रिएट कर लेंगे। इसमें आपको लोगों को ग्रुप का लिंक फॉरवर्ड करना होगा। जो इसे ज्वाइन करना चाहेगा वो जुड़ जाएगा। जो नहीं करना चाहता वो नहीं करेगा।
अब कई लोग WhatsApp छोड़ इस ऐप की तरफ स्विच कर रहे हैं। अगर आप भी WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी नहीं मानना चाहते तो आपके लिए सिग्नल बेस्ट ऑप्शन है।