कार में लैपटॉप छोड़ने पर पता है क्या होगा, जानिए कुछ जरूरी TIPS
- FB
- TW
- Linkdin
कार में लैपटॉप छोड़ने पर...
ऐसा अकसर होता है कि लोग ऑफिस से आने पर लैपटॉप कार में ही छोड़ देते हैं कि कल फिर कौन उठाकर ले जाए? ऐसा करना लैपटॉप की सेहत के लिए ठीक नहीं। क्योंकि बंद कार का टैम्परेचर बाहर से ज्यादा होता है। इससे लैपटॉप के पार्ट्स खराब होने का डर होता है।
ठंड में ध्यान रखें
ठंड में जैसा आप अपना ख्याल रखते हैं, वैसे ही लैपटॉप का भी ध्यान रखें। टैम्परेचर का चीजों पर भी असर पड़ता है। लैपटॉप के पार्ट्स सामान्य टैम्परेचर पर ठीक रहते हैं। अधिक ठंड या गर्मी में उनके बिगड़ने का डर हो जाता है।
एक बार चेकअप जरूर कराएं
जैसे आप समय-समय पर खुद को डॉक्टर को दिखाते हैं, वैसे ही अपने लैपटॉप को भी साल में एक बार इंजीनियर को जरूर दिखाएं। क्योंकि अंदर जमी धूल-गंदगी मदर बोर्ड को खराब कर सकती है।
लैपटॉप को टेबल न समझें
अकसर देखा जाता है कि लोग लैपटॉप पर कुछ भी सामान रख देते हैं। कभी भारी चीज, तो कभी तरल चीज। ऐस करने पर लैपटॉप की स्क्रिन खराब हो सकती है। टूट-फूट की आशंका भी बढ़ जाती है।
सही साइज का कवर खरीदें
आप अपनी बॉडी के हिसाब से कपड़े खरीदते हैं, ताकि वे न ढीले रहें और न टाइट। पहनने में कम्फर्ट हों। ऐसा ही ध्यान लैपटॉप का कवर खरीदते समय रखें। हर कंपनी अपने प्रोडक्ट के हिसाब से उसका कवर डिजाइन कराती है। लैपटॉप में अगर टाइट कवर यूज करेंगे, तो पार्ट्स टूटने का डर हो सकता है। वहीं, ढीला कवर होने पर लैपटॉप आपके हाथ से स्लिप मार सकता है।
जबर्दस्त सीडी/डीवीडी न डालें
कोई भी चीज ठीक से इस्तेमाल करना जरूरी होती है। लैपटॉप की ड्राइव में सीडी या डीवीडी आराम से फिट करें, न कि जबर्दस्त डालें या लापरवाही से उस पर प्रेशर डालकर बंद करें। इससे वो डैमेज हो सकती है।
जबर्दस्त वायर न खींचें
अकसर देखा जाता है कि लोग बैठे-बैठै ही लैपटॉप चार्जर का वायर खींच लेते हैं। ऐसा करने पर वायर टूट सकता है या शॉर्ट हो सकता है। यह खतरा बन सकता है।