- Home
- Technology
- Tech News
- WhatsaApp पर कोई नहीं सेव कर पाएगा आपकी फोटो, इस Trick से पूरी तरह सुरक्षित हो जाएगी तस्वीर
WhatsaApp पर कोई नहीं सेव कर पाएगा आपकी फोटो, इस Trick से पूरी तरह सुरक्षित हो जाएगी तस्वीर
- FB
- TW
- Linkdin
हम हमारा नंबर कई जगह इस्तेमाल करते हैं। बुकिंग करते हुए या किसी अन्य सुविधा का उपयोग करते हुए हमें आजकल पेमेंट के लिए अनजान लोगों को अपना नंबर देना पड़ जाता है।
इन लोगों से हम हमारी पर्सनल लाइफ शेयर नहीं करना चाहते। लेकिन मज़बूरी में इन्हें अपना नंबर देना पड़ जाता है। ऐसे में कई बार ये लोग हमारा कांटेक्ट नंबर सेव कर लेते हैं।
इसके बाद ये आसानी से हमारे WhatsaApp डीपी और अगर आपने भी उनका नंबर सेव कर लिया है तो WhatsaApp स्टेटस देखने में कामयाब हो जाते हैं। आज हम इस समस्या से आपको फ्री कर देंगे।
WhatsaApp की तरफ से सिक्योरिटी के लिए यूजर्स को कई फीचर्स दिए गए हैं। इसके इस्तेमाल से कोई भी आपकी डीपी नहीं सेव कर पाएगा। इसका तरीका काफी आसान है।
सबसे पहले WhatsaApp सेटिंग्स में जाए। ये आपको WhatsaApp चैट स्क्रीन के राइट साइड में दिख जाएगा। इसमें से आपको सेलेक्ट करना है प्राइवेसी का ऑप्शन। इसमें यूजर प्रोफाइल फोटो पर टैप करें। यहां आपको कई ऑप्शन नजर आएंगे।
इसमें एक ऑप्शन में आपकी प्रोफाइल फोटो हर कोई देख सकता है। ये ऑप्शन एव्रीवन के नाम से अवेलेबल है। इसके अलावा दूसरा ऑप्शन है माई कॉन्टैक्ट्स। इसे सेलेक्ट करने के बाद सिर्फ जिनका नंबर आपने सेव किया है, उसे ही आपकी डीपी नजर आएगी।
आखिरी ऑप्शन है नोबडी। अगर इसे सेलेक्ट किया तो कोई भी आपकी तस्वीर नहीं देख पाएगा। ये सबसे सेफ तरीका होता है। इसे सेलेक्ट कर लेने पर लोगों को आपकी डीपी की जगह ग्रे रंग की परछाई नजर आती है।