- Home
- Viral
- कोई 3 तो कोई 6 महीने तक कोरोना से परेशान रहा, स्टडी में खुलासा- 40% मरीजों में लंबे वक्त तक रहा लक्षण
कोई 3 तो कोई 6 महीने तक कोरोना से परेशान रहा, स्टडी में खुलासा- 40% मरीजों में लंबे वक्त तक रहा लक्षण
- FB
- TW
- Linkdin
3 महीने तक कोरोना के लक्षण
990 रोगियों में से लगभग 31.8% में 3 महीने से अधिक कोविड के लक्षण थे। 11% रोगियों में बीमारी की शुरुआत से 9-12 महीनों तक किसी न किसी रूप में लक्षण बने रहे। ये स्टडी कोरोना से ठीक हुए रोगियों को समझने और उनके लिए दूसरे उपाय करने में मदद कर सकता है।
रोगियों का इंटरव्यू किया गया
स्टडी अप्रैल और अगस्त 2020 के बीच डिस्चार्ज किए गए रोगियों पर किया गया। इसमें दो चरणों में इंटरव्यू किए गए। इंटरव्यू के सवाल कोरोना के लक्षण और ठीक होने के बाद के लक्षणों पर आधारित थे।
स्टडी में पता चला कि कोरोना से ठीक हुए रोगियों में अवसाद, चिंता, नींद न आना, सांस फूलना जैसे लक्षण लंबे समय तक बने रहे।
लॉन्ग कोविड -19 क्या है?
कोविड -19 का रोगियों पर शारीरिक और मानसिक प्रभाव पड़ा है, लेकिन इसके बाद कई दूसरी दिक्कतें भी पैदा हुई हैं। मेदांता के डॉक्टर बोर्नाली दत्ता ने बताया कि चार हफ्ते से ज्यादा कोरोना का असर रहने पर उसे लॉन्ग कोविड की कटैगरी में रखा जा सकता है। डॉक्टरों ने कहा है कि जिन लोगों में हल्के लक्षण थे और वे घर पर ही ठीक हो गए, उनमें भी सांस फूलना, थकान के लक्षण दिखे।
भारत ने गुरुवार को पिछले 24 घंटों में 45892 नए कोविड -19 मामले और 817 मौतें दर्ज की गईं। भारत के कुल कोविड -19 मामले 3,07,09,557 तक पहुंच गए हैं, जबकि कुल ठीक हुए मरीज 2,98,43,825 हैं।
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona