हर दिन 34 रु जमा कर पाएं 26 लाख रु का रिटर्न, जानिए PPF अकाउंट से कैसे होगा है ये कमाल
पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ खाते के जरिए आप छोटे से अमाउंट का बड़ा रिटर्न पा सकते हैं। यानी अगर हर दिन 34 रुपए जमा करिए तो रिटर्न में करीब 26 लाख रुपए मिल सकते हैं। ये सुनने में नामुमकिन सा लग सकता है लेकिन ऐसा हो सकता है। बशर्ते आप कुछ नियमों का पालन करते रहें। तो आइए जानते हैं कि आखिर कैसे 34 रुपए से 26 लाख रुपए का रिटर्न मिल सकता है?
- FB
- TW
- Linkdin
पीपीएफ में कैसे निवेश करें?
पीपीएफ में निवेश करने से पहले आपको पीपीएफ खाता खुलवाना होगा। आप किसी भी बैंक में जाकर ये खाता खुलवा सकते हैं। फिर हर महीने उसमें पैसा जमा करते रहिए। याद रखिए कि पीपीएफ खाता 15 साल बाद भी पूरा होता है। फिर 5-5 साल के लिए उसे बढ़ा सकते हैं या फिर खाता बंद करवा सकते हैं।
15 साल पूरे हो जाने के बाद अगर खाते को आगे भी चालू रखना चाहते हैं तो इसे 5 साल तक बढ़ा सकते हैं। फिर आप चाहें तो इस प्रक्रिया को दोहराते रहें। इस दौरान आप खाते में निवेश कर सकते हैं या बिना कोई निवेश किए इसे खाली रख सकते हैं। अगर आप नो इनवेस्टमेंट का विकल्प चुनते हैं तो खाते में जमा राशि पर ब्याज मिलता रहेगा।
1000 रुपए को 26 लाख में कैसे बदलें?
एक हाजर रुपए को 26 लाख रुपए में बदलने के लिए आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा। सबसे पहले आपको कम उम्र में निवेश शुरू करना होगा। मान लीजिए आपने बीस साल की उम्र में निवेश शुरू किया। तो साठ साल की उम्र तक आसानी से खाता चला सकते हैं। छोटी रकम को बड़ी रकम में बदलने के लिए चालीस साल का समय बहुत है।
कुछ नियमों को विशेष ध्यान रखना होगा
1- 15 सालों के लिए निवेश करें
पीपीएफ में निवेश पहली बार में न्यूनतम 15 साल के लिए किया जाता है। ऐसे में अगर आप 15 साल तक हर महीने 1,000 रुपए जमा करते रहेंगे तो कुल मिलाकर 1.80 लाख रुपए जमा करेंगे। इस जमा के बदले आपको 15 साल बाद 3.25 लाख रुपए मिलेंगे। इसमें 7.1% की दर से आपका ब्याज 1.45 लाख रुपए होगा।
2- पीपीएफ को 5 साल के लिए बढ़ाए
अगर आप पीपीएफ को 5 साल के लिए बढ़ाते हैं और साथ ही इसमें हर महीने 1000 रुपए का निवेश करते रहते हैं तो 5 साल बाद 3.25 लाख रुपए की रकम बढ़कर 5.32 लाख रुपए हो जाएगी।
3- PPF को 5 साल के लिए बढ़ा दें
पीपीएफ को जो प्लान 15 साल का था, उसे एक बार फिर से 5 साल के लिए बढ़ा दें। हर महीने 1000 या हर दिन 34 रुपए जमा करते रहें। 5 साल बाद रिटर्न अमाउंट 8.24 लाख रुपए हो जाएगा।
4- PPF को तीसरी बार बढ़ाएं
पीपीएफ से बड़ा रिटर्न पाने के लिए तीसरी बार भी 5 साल के लिए टर्म बढ़ा दें। फिर हर महीने 1000 रुपए जमा करते रहें। ऐसा करते करते आपको 30 साल पूरे हो जाएंगे। तब रिटर्न राशि 12.36 लाख रुपए हो जाएगी।
5- PPF को चौथी बार भी बढ़ाना पड़ेगा
पीपीएफ से अच्छा रिटर्न पाने के लिए चौथी बार भी बढ़ाएं। पहले की तरह हर महीने एक हजार रुपए जमा करते रहें। ऐसे में 35वें साल में रिटर्न मिलने वाली राशि 18.15 लाख रुपए हो जाएगी।
6- PPF को 5वीं बार भी बढ़ाना पड़ेगा
पीपीएफ पर बड़ा रिटर्न पाने के लिए 35 साल बाद भी एक बार फिर से 5 साल के लिए टर्न को बढ़ाना पड़ेगा। 5 साल तक फिर से हर दिन 1000 रुपए डालते रहें। ऐसा करते-करते 40 साल हो जाएगा। 40 साल बाद जो रिटर्न मिलेगा वह राशि 26.32 लाख रुपए हो जाएगी।