- Home
- Viral
- तस्वीरों में देखिए कैसे सावन आया झूम के.. अनोखे अंदाज में हो रहा स्वागत, खतरा लेने से भी नहीं चूक रहे लोग
तस्वीरों में देखिए कैसे सावन आया झूम के.. अनोखे अंदाज में हो रहा स्वागत, खतरा लेने से भी नहीं चूक रहे लोग
- FB
- TW
- Linkdin
मौसम विभाग ने देशभर में बारिश को लेकर अलग-अलग राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने यह भी माना है कि मानसून में जिस तरह धुआंधार और मूसलाधार बारिश होती है, वैसी अभी देखने को नहीं मिली है।
मौसम विभाग ने नई चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले 24 घंटे सतर्क रहने की जरूरत है। तूफान पश्चिम और उत्तर पश्चिम में ओमान तट की ओर उत्तर-पश्चिम में अरब सागर की ओर जा सकता है।
गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय क्षेत्रों में अरब सागर के पूर्वोत्तर हिस्से में दबाव बन रहा है। इससे वहां और गुजरात से सटे महाराष्ट्र के इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है।
महाराष्ट्र में बारिश से इस साल भी हालात बिगड़े हुए हैं। बारिश और इससे जुड़े हादसों की वजह से एक जून से लेकर अब तक सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, लोगों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा है।
मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के राज्यों के लिए भी अलर्ट जारी किया है। केरल में आशंका जताई गई है कि अगले कुछ घंटों में भारी बाररिश होगी। इसके अलावा, 6 बांध के जलस्तर में बढ़ोतरी होगी, जो जनजीवन पर असर डालेगा।
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कर्नाटक के तटीय इलाकों, कोंकण क्षेत्र, गोवा, मध्य प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में पिछले कुछ घंटों में भारी बारिश हुई है और अभी ये आसार बने रह सकते हैं।
इसके अलावा, ओडिशा, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात और असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर व नागालैंड में भी कुछ जगहों पर हल्की और कुछ जगहों पर तेज बारिश के आसार बन रहे हैं।
पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया हुआ है। यहां लोगों से नदी किनारे और पहाड़ी क्षेत्रों में नहीं जाने या फिर जाने के दौरान एहतियात बरतने का आग्रह किया गया है।
हालांकि, यूपी और बिहार के लिए अभी भी राहत की खबर नहीं है। दिल्ली और एनसीआर से सटे यूपी और हरियाणा के कुछ जिलों में पिछले कुछ घंटों में हल्की-फुल्की बारिश जरूर हुई, मगर इसने गर्मी और उमस में इजाफा ही किया है।
सावन शुरू हो चुका है। कावंड़ यात्रा भी जारी है। मगर यूपी, बिहार और झारखंड के लोग इस बार बारिश में भीगने को अब भी तरस रहे हैं। अगर समय पर बारिश नहीं हुई तो सूखा भी दस्तक देने को तैयार है।