- Home
- States
- Uttar Pradesh
- अयोध्या में 492 साल बाद त्रेतायुग जैसा नजारा, 5.51 लाख दीयों से बना वर्ल्ड रिकार्ड, देखिए रामनगरी की तस्वीरें
अयोध्या में 492 साल बाद त्रेतायुग जैसा नजारा, 5.51 लाख दीयों से बना वर्ल्ड रिकार्ड, देखिए रामनगरी की तस्वीरें
अयोध्या (Uttar Pradesh) । भगवान राम की नगरी अयोध्या आज दुल्हन की तरह सजी है। 492 साल बाद त्रेतायुग जैसा नजारा देखने को मिल रहा है। इस बार राम के दीदार में अयोध्या का 16 श्रृंगार किया गया। नदी किनारे बने 24 घाट भी दीये की रोशनी से जगमगा उठें। अयोध्या में चारों ओर रोशनी और माहौल में उमंग दिख रही है। बता दें कि आज अयोध्या में मुख्य कार्यक्रम हुआ है। 40 मिनट 5.51 लाख दीये जलाने का का रिकार्ड गिनीज बुक में दर्ज किया गया। इसी दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहला दीप जलाकर दीपोत्सव का शुभारंभ किया था। आइये देखते हैं तस्वीरों में अयोध्या का दीपोत्सव, जिसपर है पूरे दुनिया की नजर।
- FB
- TW
- Linkdin
दीपोत्सव पर अयोध्या का नजारा।
दीपोत्सव पर अयोध्या में घाट पर दीप जलाने में लगे लोग।
कुछ इस तरह जगमगा रही राम नगरी।
घाट पर कुछ तरह से जलाये गए दीप।
घाट पर दीप जलाते लोग।
492 साल बाद यह मौका आया है, जब अयोध्या भगवान श्रीराम के भव्य स्वागत की गवाह बनी।
दीपावली के पहले कुछ इस तरह से जगमगा रही राम लला की नगरी अयोध्या।
रामकथा पार्क में अतिथियों के लिए अलग व संत-धर्माचार्यों के लिए एक ऊंचा मंच बनाया गया है।
राम की पैड़ी में भव्य लेजर शो हुआ।
इलेक्ट्रिक कलश, दीप, झालर लाइटिंग के माध्यम से संपूर्ण रामनगरी को रोशन की गई है। सरयू पुल पर भी भव्य सजावट के लिए विद्युत झालरें लगाईं गई ।
दीपोत्सव पर अयोध्या का नजारा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2017 में अयोध्या में दीपोत्सव मनाने की शुरुआत की थी। इस दौरान 1 लाख 65 हजार दीप जले थे, तब से इस तरह के आयोजन हो रहे हैं और हर साल विश्व रिकार्ड बन रहा है।
लेजर शो से सुनाई गई श्री राम की कहानी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लगाया जय श्रीराम का जयघोष।
सीएम योगी आदित्यनाथ दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान कहा कि अयोध्या में राममंदिर निर्माण से पांच सदी और हमारी कई पीढ़ियों का संकल्प पूरा हुआ है। यह अवसर पीएम मोदी ने हमें दिया है।
सीएम ने कहा कि प्रदेशवासियों और सभी श्रद्धालु भक्तों की तरफ से मैं प्रधानमंत्री मोदी जी का अभिनंदन करता हूं कि उनकी प्रेरणा से, उनके मार्गदर्शन से, उनकी रणनीति से पांच सदी का संकल्प पूरा होते हुए देश और दुनिया देख रही है।
सीएम ने कहा कि प्रदेशवासियों और सभी श्रद्धालु भक्तों की तरफ से मैं प्रधानमंत्री मोदी जी का अभिनंदन करता हूं कि उनकी प्रेरणा से, उनके मार्गदर्शन से, उनकी रणनीति से पांच सदी का संकल्प पूरा होते हुए देश और दुनिया देख रही है।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भगवान राम और माता सीता की आरती की।
सीएम योगी आदित्यनाथ दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान कहा कि अयोध्या में राममंदिर निर्माण से पांच सदी और हमारी कई पीढ़ियों का संकल्प पूरा हुआ है। यह अवसर पीएम मोदी ने हमें दिया है।
हेलीकॉप्टर से सरयू तट पर उतरे भगवान राम, सीता जी व लक्षमण के स्वरूप। त्रेतायुग की स्मृति जीवंत हुई। सीएम योगी आदित्यनाथ और गवर्नर आनंदीबेन ने रामकथा पार्क में भगवान की अगवानी की।