- Home
- States
- Uttar Pradesh
- UP में नाइट कर्फ्यू के बाद भी नहीं थम रहा कोरोना, 24 घंटे में 12 हजार से ज्यादा केस,CM योगी ने बनाया नया प्लान
UP में नाइट कर्फ्यू के बाद भी नहीं थम रहा कोरोना, 24 घंटे में 12 हजार से ज्यादा केस,CM योगी ने बनाया नया प्लान
- FB
- TW
- Linkdin
राजधानी में सबसे ज्यादा खराब स्थिति
बताते चले कि 10 अप्रैल तक कोरोना संक्रमण के मामले में सूबे की राजधानी लखनऊ पूरे प्रदेश में टॉप पर है। लखनऊ में पिछले 24 में 4,059 मरीज सामने आए हैं। जबकि 23 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में वर्तमान में 58,501 एक्टिव केस हैं। जबकि मृतकों की संख्या 9,085 पहुंच गई है।
इन15 शहरों में नाइट कर्फ्यू
उत्तर प्रदेश में 15 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इनमें लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, बरेली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, गाजियाबाद, नोएडा, मुरादाबाद, बलिया, जौनपुर, गोरखपुर और ललितपुर शामिल हैं।
6 हजार केंद्रों पर चल रहा टीका उत्सव
उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में छह हजार केंद्र पर आज से टीका उत्सव शुरू किया गया है। लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न केंद्र में जाकर टीकाकरण अभियान का निरीक्षण भी किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड टीकाकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। बता दें कि प्रदेश में विभिन्न आयु वर्ग के अब तक 85 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है।
कल होगा संवाद कार्यक्रम
राज्यपाल व मुख्यमंत्री 12 अप्रैल को शाम पांच बजे नगर निगम व नगर पालिकाओं के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षदों से संवाद करेंगे और 13 अप्रैल को शाम पांच बजे विभिन्न जिलों के धर्म गुरुओं से आनलाइन संवाद करेंगे। सभी जिलों में छह से 10 धर्मगुरुओं को वार्ता के लिए आमंत्रित किया जाएगा। डीएम इसके लिए एनआइसी से समन्वय कर जिलों में एनआइसी कांफ्रेंस रूम में इस विशेष संवाद कार्यक्रम के आयोजन की व्यवस्था करेंगे।
25 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य
इस विशेष अभियान के लिए छह हजार टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। जहां पर 45 पार उम्र के लगभग 25 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। टीका उत्सव के लिए शनिवार को स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस वजह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीके नहीं लगाए गए। सिर्फ मेडिकल कालेजों व जिला अस्पतालों में ही टीकाकरण हुआ।