- Home
- States
- Uttar Pradesh
- चंदौली के काला चावल से लेकर किसान मानधन योजना तक...काशी से पीएम मोदी ने कहीं ये 10 बड़ी बातें
चंदौली के काला चावल से लेकर किसान मानधन योजना तक...काशी से पीएम मोदी ने कहीं ये 10 बड़ी बातें
वाराणसी ( Uttar Pradesh) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र में हैं। देव दीपावली के मौके पर आए पीएम नरेंद्र मोदी ने खजूरी में राजा तालाब-हंडिया 6 लेन हाइवे का उद्घाटन किया। साथ ही जनसभा को संबोधित किया। अपने सांसद के रूप में काशी के विकास कार्यों का जिक्र करतचे हुए कहा कि बनारस में सुंदरीकरण और कनेक्टिविटी का लाभ अब दिखाई दे रहा है। जितना विकास कार्य अभी हो रहा है उतना आजादी के बाद कभी नहीं हुआ। बनारस का सेवक होने के नाते मेरी यही सोच है कि यहां के लोग की दिक्कते कम हों। आइए जानते हैं प्रधानमंत्री के भाषण की 10 बड़ी बातें।
| Published : Nov 30 2020, 05:59 PM IST / Updated: Nov 30 2020, 06:25 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि नया हाईवे बनने से देशी-विदेशी पर्यटक और ज्यादा आकर्षित होंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि चंदौली का काला चावल किसानों की सशक्कता की मिसाल है। आज इस चावल का स्वाद आस्ट्रेलिया के लोगों के जुबान पर है।
पीएम ने कहा कि किसानों के साथ वादा हमने कागज पर ही नहीं किसानों के बैंक खातों तक पहुंचाया है। हम किसानों का कितना हित सोचते हैं हमारा ट्रैक रिकार्ड देखिए, फिर हकीकत सामने आ जाएगी। हमने देश के किसानों से दाल की खरीद में 75 प्रतिशत वृद्धि की है।
पीएम ने अपने भाषण में कहा कि हम मंडियों को आधुनिक बनाने के लिए करोड़ों खर्च कर रहे हैं। सड़क निर्माण से विकास का पहिया भी तेज हो जाता है। यूपी में इस समय बारह एयरपोर्ट कार्यरत है। पहले संख्या मात्र दो ही रही। किसान रेल से किसानों को काफी लाभ मिलने लगा है। वाराणसी और आसपास के जिलों से फल और सब्जियां विदेशों में भेजा जा रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सीएम योगी ने आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए तेज काम किया है। इसी वजह से आज यूपी की पहचान एक्सप्रेस प्रदेश के रूप में पूरे देश में है। एयर कनेक्टिविटी में भी यूपी में बेहद सुधार हुआ है। आज एक दर्जन एयरपोर्ट यूपी में तैयार हैं।
पीएम ने कहा कि किसानों को उनके उत्पाद को बेचने की आजादी मिलनी चाहिए। देश के खेती के उपज की प्रसिद्धि पूरे विश्व में है। नए खेती के सुधारों से किसानों को नए विकल्प दिए गए हैं।
पहले तो छोटे किसानों के साथ अक्सर धोखा होता था। अब छोटे से छोटे किसान को भी नए विकल्प मिले हैं और छल से बचाने के लिए कानूनी संरक्षण मिला है। किसानों को नए विकल्प और सरकार की ओर से प्रकल्प मिलेगा तभी देश का कायाकल्प हो सकता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले सरकार का फैसला पसंद नहीं आता था तो विरोध का तरीका का दूसरा था। अब तो विरोध का आधार भ्रमण और आशंका फैलाने का रह गया है। भविष्य में क्या होगा इसका गलत प्रचार करने भ्रमण किया जा रहा है। जो अभी हुआ ही नहीं उस पर खेल हो रहा है। ये वही लोग है जिन्होंने दशकों तक किसानों ने छल किया। एमएसपी को लेकर छल किया गया। कर्ज माफी के पैकेज घोषित तो किए गए लेकिन लाभ छोटे व सीमांत किसानों तक नहीं पहुंचा। हमने वादा किया था कि स्वामीनाथ आयोग के अनुसार ही एमएसपी का लाभ मिले जिसे पूरा किया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसान मानधन योजना से देश में 21 लाख परिवार जुड़े हैं।
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान कहा कि नए कृषि कानूनों से देश के किसानों लाभ होगा।