- Home
- States
- Uttar Pradesh
- UP: जब 2 मिनट के लिए चुप हुए मोदी.. फिर मुस्कुराए और बोले- संतोष हो गया...आपकी इच्छा सिर आंखों पर
UP: जब 2 मिनट के लिए चुप हुए मोदी.. फिर मुस्कुराए और बोले- संतोष हो गया...आपकी इच्छा सिर आंखों पर
- FB
- TW
- Linkdin
मोदी ने भोजपुरी/अवधी में बधाई दी
सिद्धार्थनगर में पीएम मोदी मंच पर पहुंचते ही सीधे जनता से जुड़ गए। उन्होंने भोजपुरी/ अवधी भाषा में बधाई दी और कहा- 'महात्मा बुद्ध की पावन धरती सिद्धार्थनगर मा हम आप सभय क प्रणाम करित हैं। महात्मा बुद्ध जौने धरती पर आपन पहिले क जीवन बिताए, वहीं धरती पर आज प्रदेश के 9 मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन है। स्वस्थ्य और निरोग भारत क सपना पूरा करे बदे ई एक बड़ा कदम है, आप सबके बधाई।'
पांच पंडालों में खड़े होकर मोदी-मोदी के नारे लग रहे थे
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मंच पर पहुंचे तो पांच पंडालों में लोग खड़े होकर मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। दो मिनट बाद मोदी ने भारत माता की जय बोले और जनता ने जय कहते हुए स्वर से स्वर मिलकर जवाब दिया। जैसे ही मोदी ने भोजपुरी/ अवधी बोलनी शुरू की तो लगातार नारे लगने लगे और प्रधानमंत्री ने बोलना बंद कर दिया।
आपकी इच्छा सिर आंखों पर...
करीब दो मिनट बाद मोदी ने कहा कि संतोष हो गया तो बैठिए। देखिएं, मैंने आपको पूरा अवसर दे दिया, उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि आपकी इच्छा हमारी सिर आंखों पर है। उसके बाद भी मोदी-मोदी की आवाज गूंजती रही तो पीएम ने कहा कि आपकी इजाजत हो तो शुरू करूं। उन्होंने यह भी कहा कि आपके इस प्यार के लिए हम सब बहुत आभारी हैं।
ये उत्साह अभी कई महीनों तक चलाना है...
प्रधानमंत्री ने इस शोर को जोर दिया और विधानसभा चुनाव की तरफ इशारे करके कहा कि ये उत्साह अभी कई महीनों तक चलना है। सभा में मोदी को पसंद करने वाले लोग उनकी फोटो और बीजेपी का चुनाव चिह्न कमल के फूल के कटाउट लेकर गए थे। भाषण के दौरान भी लोग बीच में नारे लगाते रहे।
पंडाल में गूंजता रहा जय जय श्रीराम...
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाषण देने पहुंचे तो पंडालों में बैठे लोग खड़े हो गए। वे योगी-मोदी के समर्थन में नारे लगाते रहे। मंच से भाजपा नेताओं के इशारा करने के बाद भी जनता खड़ी होकर नारे लगाती रही। जैसे ही योगी का भाषण समाप्त हुआ तो योगी ने जय-जय श्रीराम कहा और लोग उनके उनके स्वर में स्वर मिलाकर जयकारा लगाने लगे। पूरा पंडाल जय-जय श्रीराम के जयकारे से गूंजने लगा।
मोदी का हेलीकॉप्टर देख भीड़ में बढ़ा जोश, लगे मोदी-मोदी के नारे
जब मोदी का हेलीकाप्टर सिद्धार्थनगर में उतरने वाला था तो सांसद जगदंबिका पाल ने मंच से मोदी-मोदी का नारा लगाते हुए जनता को उत्साहित किया। उनके कहने पर लोग खड़े हुए और मोदी-मोदी के नारे लगाए। उसके बाद बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने जगदंबिका पाल और जय प्रताप सिंह (स्वास्थ्य मंत्री) के नारे लगाए। पूरे पंडालों में हजारों की संख्या में भीड़ थी।
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं
मोदी ने कहा कि हमारे हेल्थकेयर सिस्टम में जो बड़ी कमी रही, उसने गरीब और मिडिल क्लास में इलाज को लेकर हमेशा बनी रहने वाली चिंता पैदा कर दी। आयुष्मान भारत, स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन, देश के हेल्थकेयर सिस्टम की इसी कमी को दूर करने का एक समाधान है। पीएम मोदी ने कहा कि गांवों और शहरों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं, जहां बीमारियों को शुरुआत में ही डिटेक्ट करने की सुविधा होगी। इन सेंटरों में फ्री मेडिकल कंसलटेशन, फ्री टेस्ट, फ्री दवा जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
रिंग रोड बनने से सफर आसान हुआ
मोदी ने कहा कि आज काशी का हृदय वही है, मन वही है, लेकिन काया को सुधारने की कोशिश ईमानदारी से हो रही है। जितना काम काशी में पिछले 7 साल में हुआ है, उतना पिछले कई दशकों में नहीं हुआ। रिंग रोड के अभाव में काशी में जाम की क्या स्थिति होती थी, इसे आपने वर्षों तक अनुभव किया है। अब रिंग रोड बनने से प्रयागराज, लखनऊ, सुलतानपुर, गोरखपुर, दिल्ली कहीं भी जाना हो तो उसके लिए शहर में नहीं आना पड़ेगा। आज केंद्र और राज्य में वो सरकार है जो गरीब, दलित, शोषित-वंचित, पिछड़े, मध्यम वर्ग, सभी का दर्द समझती है। देश में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने के लिए हम दिन रात एक कर रहे हैं।
दीपावली पर ये खास अपील..
मोदी ने काशी में सभा को संबोधित किया और कहा कि धनतेरस से लेकर दीपावली तक लोकल की जमकर खरीदारी करेंगे तो सभी की दीपावली खुशियों से भर जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि बीते सालों की एक और बड़ी उपलब्धि अगर काशी की रही है तो वो है बीएचयू का फिर से दुनिया में श्रेष्ठता की तरफ अग्रसर होना। आज टेक्नॉलॉजी से लेकर हेल्थ तक, बीएचयू में अभूतपूर्व सुविधाएं तैयार हो रही हैं।
आयुष्मान भारत योजना ने दो करोड़ से ज्यादा गरीबों का अस्पताल में मुफ्त इलाज भी करवाया
देश में 80 वायरल डायग्नोस्टिक लैब हैं और इनको और सशक्त बनाया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना ने दो करोड़ से अधिक गरीबों का अस्पताल में मुफ्त इलाज भी करवाया है। इलाज से जुड़ी अनेक परेशानियों को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के जरिए हल किया जा रहा है। आने वाले चार-पांच सालों में गांव तक क्रिटिकल केयर यूनिट को सशक्त किया जाए, जिन राज्यों में स्थितियां खराब हैं वहां पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है। गांव और शहरों में हेल्थ और वेलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं। समय से बीमारियों का पता चलेगा तो इलाज में आसानी होगी। राष्ट्रीय स्तर पर 12 केंद्रीय अस्पतालों में योजना तैयार की जा रही है। 24 घंटे चलने वाले इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर तैयार किए जाएंगे।