- Home
- States
- Uttar Pradesh
- 3 एकड़ में बना रूद्राक्ष कंवेंशन सेंटर, जापान-भारत की दोस्ती का है प्रतीक, जानिए इसकी खासियत
3 एकड़ में बना रूद्राक्ष कंवेंशन सेंटर, जापान-भारत की दोस्ती का है प्रतीक, जानिए इसकी खासियत
वाराणसी ( Uttar Pradesh) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जापान और भारत की दोस्ती का प्रतीक रूद्राक्ष कंवेंशन सेंटर तैयार हो गया है। कहा जा रहा है कि इसका उद्घाटन जापान और भारत के प्रधानमंत्री के हाथों होना है। ऐसे में हम आपको इस रूद्राक्ष कंवेंशन सेंटर की तस्वीरें दिखा रहे हैं। साथ ही उसकी विशेषताओं के बारे में बता रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
तीन एकड़ में शिवलिंग के आकार में रूद्राक्ष कंवेंशन सेंटर को बनाया गया है। इसमे शिवलिंग नुमा आकार के चारों तरफ 109 रुद्राक्ष की आकृति उभारी गई है। इतना ही नहीं, इसका नाम भी है रुद्राक्ष कन्वेशन सेंटर रखा गया है। इसके जरिए काशी की कला, साहित्य, संस्कृति और सभ्यता को नया मंच मिलने जा रहा है।
रुद्राक्ष कन्वेशन सेंटर का मुख्य ऑडीटोरियम इतना बड़ा है कि एक साथ 1200 दर्शक बैठ सकते हैं। दिव्यांगों के लिए अलग से स्पेस के साथ हर लाइन की आगे की कुर्सियां पोर्टेबल हैं। इसके अलावा इस कन्वेंशन सेंटर में 150 कार पार्क हो सकती हैं।
करीब 186 करोड़ में बनकर तैयार हुए रुद्राक्ष कन्वेशन सेंटर के इस ऑडीटोरियम की खासियत है कि कार्यक्रम में दर्शक की क्षमता के मुताबिक इसे बांट सकते हैं। वो भी बिना हाथ लगाए। यानी सेंट्रल कमांड सेंटर से इसको छोटा बड़ा कर सकते हैं। बड़े ऑडीटोरियम के साथ यहां 150 लोगों के लिए ग्राउंड फ्लोर में एक मीटिंग कांन्फ्रेंस हाल भी है।
सेंट्रल कमांड सेंटर के संचालन की जिम्मेदारी स्मार्ट सिटी को सौंपी गई है। स्मार्ट सिटी ने इसके रखरखाव और चलाने की जिम्मेदारी आईएसडब्ल्यूएसी कंपनी (इंडियन सैनिटेशन वार्ड ब्वाय एंड हार्टिकल्चर कांट्रैक्टर) को दिया गया है, जो पहले से टीएफसी का संचालन कर रही है।
एक्जीबिशन के लिए गैलरी है। लॉबी, ओपेन स्पेस, लैंड स्केपिंग, पार्किंग आदि की सुविधा है। पर्यटकों को ध्यान में रखकर इसमें बीच-बीच में फूड फेस्टिवल, हैंडीक्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।