कोरोना वायरस के नाम पर शर्मनाक काम, एडल्ट इंडस्ट्री यूं उठा रही है फायदा
| Published : Mar 06 2020, 05:43 PM IST / Updated: Mar 09 2020, 03:10 PM IST
कोरोना वायरस के नाम पर शर्मनाक काम, एडल्ट इंडस्ट्री यूं उठा रही है फायदा
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
113
अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया भर में कोरोना वायरस से करीब 95 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।
213
सभी देश अपने यहां मौजूद संदिग्धों को अलग रखकर उनका इलाज कर रहे हैं। संक्रमित व्यक्ति को स्वस्थ लोगों से दूर रखा जाता है, ताकि वो इस वायरस की चपेट में ना आएं।
313
संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से ये वायरस स्वस्थ व्यक्ति को भी चपेट में ले लेता है। हाथ मिलाने से लेकर छींकने और खांसने से ये वायरस फैलता है।
413
ऐसे में कई देशों ने ये आदेश दिया है कि जब तक इस वायरस का खतरा कम ना हो जाए, पब्लिक प्लेस पर लोगों से दूर रहे या ज्यादा लोगों के नजदीक ना जाएं।
513
इस बात को देखते हुए पोर्न इंडस्ट्री ने मामले को भुनाने की कोशिश की है।
613
अब पोर्न वर्ल्ड में ऐसे वीडियोज सामने आ रहे हैं, जो लोगों को एजुकेट कर रहे हैं।
713
इन वीडियोज में लोगों को सिखाया जा रहा है कि आखिर वुहान जहां से ये वायरस फैला है, वहां लोग सेक्स कैसे कर रहे हैं।
813
कई पोर्न साइट्स तो अपने एक्टर्स को वायरस से बचाव के लिए बनाए सूट पहनाकर कई स्टोरीज शूट करवा रहे हैं।
913
सबसे हैरानी की बात है कि लोग भी ऐसी फिल्में सर्च कर रहे हैं।
1013
अभी तक इन एडल्ट साइट्स पर ऐसे करीब सौ से ज्यादा क्लिप्स मिले हैं। जिसमें एक्टर्स मास्क पहनकर सेक्स करते नजर आ रहे हैं।
1113
पोर्नहब पर ये वीडियोज डेजर्टेड वुहान और टीएसए एजेंट के नाम से मौजूद है। इन वीडयोज में लोगों को सिखाया जा रहा है कि आखिर मास्क लगाकर कैसे किस किया जा सकता है।
1213
साथ ही सेक्स से पहले कैसे हाइजीन मेंटेन कर सेक्स के दौरान वायरस से बचा जा सकता है।
1313
ऐसे कई वीडयोज भी पोर्न वर्ल्ड में देखने को मिल रहे हैं, जिन्हें चीन के डिटेंशन कैंप में लोग खुद बनाकर अपलोड कर रहे हैं। चाहे अब जो भी हो, कोरोना वायरस के कारण पोर्न इंडस्ट्री को तो प्रॉफिट हो ही रहा है।