- Home
- Viral
- लॉकडाउन में गरीबी ने किया इतना मजबूर, 1 हजार रु में अपने ही बच्चों के पोर्न वीडियो बेच रहे मां-बाप
लॉकडाउन में गरीबी ने किया इतना मजबूर, 1 हजार रु में अपने ही बच्चों के पोर्न वीडियो बेच रहे मां-बाप
- FB
- TW
- Linkdin
फिलीपीन्स में कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में बच्चों के साथ ऑनलाइन सेक्स अब्यूज के मामलों में तेजी से बढ़त देखने को मिली है। ये बिजनेस यहां तेजी से बढ़ रहा है।
फिलीपींस में चल रहे इस बिजनेस का बड़ा हिस्सा यूके से फंड हो रहा है। छोटे-मासूम बच्चों को घर में ही शारीरिक रूप से टॉर्चर किया जा रहा है। इसके बाद इसका वीडियो बना कर ऑनलाइन बेचा जा रहा है।
सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियोज सामने आए जिसमें बच्चों को अश्लील हरकतें करते देखा गया। इन वीडियोज को किसी और ने नहीं, उनके पेरेंट्स ने ही रिकॉर्ड किया।
वीडियोज को पेरेंट्स मात्र एक हजार रूपये में ऑनलाइन बेच रहे हैं। ऐसा मां-बाप गरीबी में कर रहे हैं। ऐसे मामले लॉकडाउन में काफी ज्यादा बढ़े हैं।
वीडियोज में तीन साल तक के बच्चों को अब्यूज करते देखा गया। ये बच्चे रोते भी दिखे लेकिन पैसों की जरुरत में मां-बाप ही उनके अश्लील वीडियोज बनाकर बेच रहे।
इंटरनेट वाच फाउंडेशन ने इस लॉकडाउन में सिर्फ यूके में ही 88 लाख चाइल्ड सेक्स एब्यूज के वीडियोज का एक्सेस पाया है। बंद कमरों में लोग बच्चों के साथ यौन शोषण होता देखना एन्जॉय कर रहे हैं।
चूंकि फिलीपीन्स में अभी काफी गरीबी है, ऐसे में लॉकडाउन ने वहां हालात और खराब कर दिए हैं। ऐसे में यूके के ऐसे लोग, जो ऑनलाइन पोर्न का बिजनेस करते हैं वो इस देश के पेरेंट्स को चंद पैसों के लालच में फंसा रहे हैं।
जनवरी से मार्च तक फिलीपीन्स में सेक्स एब्यूज के मामलों में तीन गुना बढ़त देखने को मिली। हाल ही में एक पेरेंट्स को उनके घर से अरेस्ट किया गया। अरेस्ट करते समय दोनों मिलकर अपनी 14 साल की बेटी का पोर्न बना रहे थे।
फिलीपीन्स के इन मामलों का सीधा कनेक्शन यूके से है। वहां करीब 3 लाख इस पोर्न बिजनेस से जुड़े हैं। इनका मकसद गरीब परिवारों को पैसों के लालच में फंसा कर उनके मासूम बच्चों को इस दलदल में धकेलने का है।
हालांकि, अब ये मामला इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर आ गया है। इसके बाद से अब ऐसे लोगों पर नजर रखी जा रही है। साथ ही कोशिश की जा रही है कि इन मामलों पर लगाम लगाई जा सके।