इस एडल्ट वेबसाइट पर लगा 3 लाख बच्चों के साथ रेप करवाने का इल्जाम, जल्द हो सकता है बंद
| Published : Feb 27 2020, 11:03 AM IST
इस एडल्ट वेबसाइट पर लगा 3 लाख बच्चों के साथ रेप करवाने का इल्जाम, जल्द हो सकता है बंद
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
वीमेन राइट ग्रुप की एक्सोडस ने ये पेटिशन दर्ज की है। उन्होंने अपनी अपील में कहा कि इस वेबसाइट पर ऐसे कई कंटेंट हैं जो चाइल्ड एब्यूज और हराशमेंट को बढ़ावा देते हैं।
210
पेटिशन में लिखा है कि इस वेबसाइट पर कोई भी वीडियो आसानी से अपलोड हो जाते हैं। वो भी बिना किसी वेरिफिकेशन के।
310
इस वेबसाइट के पास ऐसा कोई तरीका नहीं है, जिससे ये पता लगाया जा सके कि वीडियो में दिख रहे बच्चे अंडरऐज तो नहीं।
410
ऐसे में इस बात के चांसेस बढ़ जाते हैं कि सेक्स ट्रैफिकिंग के शिकार से इन वीडियोज में काम करवाया जाता है।
510
पेटिशन में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि उनके पास इस बात का सबूत भी है कि कई वीडियोज में उन बच्चों से काम करवाया गया है, जिन्हें जबरदस्ती सेक्स के दलदल में धकेल दिया गया है।
610
इस पेटिशन में उन्होंने एक लड़की का जिक्र किया, जो काफी समय से अपने घर से गायब थी। पुलिस ने उसे काफी ढूंढा लेकिन उसका कोई सबूत नहीं मिला।
710
आखिर में उस बच्ची की तस्वीरें पोर्नहब पर मिली। जिसे उसके घर के पास रहने वाले एक शख्स ने पहचाना।
810
इस पेटिशन के खिलाफ इस साइट ने भी जवाब दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि साइट इस बात का पूरी तरह ध्यान रखता है कि चाइल्ड एब्यूज का कोई मामला सामने ना आए।
910
अगर कोई ऐसा दावा कर रहा है तो ये गलत है। पोर्नहब पूरीतरह नियमों के अंतर्गत काम करता है।
1010
अगर दाखिल किये गए पेटिशन पर कार्रवाई होती है तो इसे बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में एक ऐसा साइट जिसे हर साल 64 बिलियन लोग देखते हैं, वो इंटरनेट पर नहीं मिलेगा।