- Home
- Viral
- अस्पताल में FREE वाईफाई मिलते ही मरीज ने डाउनलोड किये 80 हजार पोर्न, मोबाइल-लैपटॉप की मेमोरी फुल
अस्पताल में FREE वाईफाई मिलते ही मरीज ने डाउनलोड किये 80 हजार पोर्न, मोबाइल-लैपटॉप की मेमोरी फुल
- FB
- TW
- Linkdin
इस ट्रांसजेंडर महिला के लैपटॉप से पुलिस को 80 हजार बच्चों की अश्लील तस्वीरें मिली हैं। इसने इन तस्वीरों को 14 साल के दौरान जमा किये। इसके लिए उसे नौ महीने जेल की सजा सुनाई गई है।
54 साल की इस अपराधी की पहचान जूली मार्शल के रूप में हुई। उसने इन सभी अश्लील तस्वीरों को अस्पताल के बिस्तर पर लेटकर पब्लिक वाईफाई के जरिये डाउनलोड किया था। वो अस्पताल में अगस्त 2017 से हार्ट अटैक के बाद एडमिट हुई थी।
जिस अस्पताल में जुली एडमिट थी, वहां इंटरनेट पैक काफी जल्द खत्म हो रहा था। ये पब्लिक वाईफाई के हिसाब से काफी तेज था। ऐसे में प्रबंधन ने जांच की कि आखिर सारा इंटरनेट खर्च कहां हो रहा है। इसमें जुली के सिस्टम से डाउनलोड की बात सामने आई।
जब उसके मोबाइल की जांच की गई, तो उसमें बच्चों की अश्लील तस्वीरें नजर आई। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने ना सिर्फ जुली का मोबाइल सीज किया बल्कि उसके घर भी गई।
घर जाने पर जुली के दो लैपटॉप, एक फोन और कई सीडी बरामद किये गए। इनमें से कुल 80 हजार अश्लील फिल्में मिली। ये तस्वीरें जून 2004 से अप्रैल 2018 के बीच जमा किये गए थे।
कोर्ट में जब मामले की सुनवाई हुई तो इन तस्वीरों को तेन केटेगरी में बांटा गया। इस हिसाब से कोर्ट ने जुली को 9 महीने जेल की सजा सुनाई। कोर्ट में उसने दुबारा ऐसी गलती ना करने की बात कही।
लेकिन अब कोर्ट और पुलिस के सामने एक मुसीबत सामने आई। जुली को महिला सेल में डाला जाए या पुरुष सेल में। इसे लेकर अब कोर्ट और पुलिस एक्सपर्ट्स के साथ सलाह कर रहे हैं।
बता दें कि यूके में ट्रांसजेंडर अपराधियों को 2016 तक महिला सेल में रखा जाता था। लेकिन कुछ मामलों में इन इन्होने महिला कैदियों पर अटैक किया, जिसके बाद उन्हें पुरुषों के सेल में रखा जाने लगा। लेकिन पुरुषों के सेल में दूसरे अपराधी इनपर अटैक करते हैं। इस कारण जुली के मामले में पुलिस कन्फ्यूज है कि उसे कहां रखा जाए?