हो गया कंफर्म: काफी खतरनाक है बीयर पीने से निकली तोंद, मर्दों को बना देती है नपुंसक
- FB
- TW
- Linkdin
हॉवर्ड के रिसर्चर्स ने बीयर पीने और उससे होने वाले नुकसान पर स्टडी किया। इस स्टडी में जो बातें सामने आई वो चौंकाने वाली है।
रिसर्च में पता चला कि बीयर पीने से जो तोंद निकलती है, वो सबसे ज्यादा खतरनाक होती है। ये तोंद मर्दों की मर्दानगी कम करने का पैमाना बन जाती है।
हर दो इंच की तोंद मर्द के बाप बनने के चान्सेस को 10 प्रतिशत कम कर देती है। जी हां, यानी जितनी बड़ी तोंद उतना आपके बाप बनने के क्षमता पर बीयर रोक लगाती है।
एक्सपर्ट्स ने बताया कि बीयर पीने से बॉडी में ख़ास फैट जमा होता जाता है। इस फैट की वजह से तोंद निकलती है। ये फैट मर्दों में बनने वाले टेस्टोस्ट्रोन को एस्ट्रोजन में बदल देती है।
एस्ट्रोजन महिला सेक्स हार्मोन है। जबकि टेस्टोस्ट्रोन पुरुषों में पाया जाने वाला सेक्स हार्मोन। जब बीयर से जमा होने वाला फैट टेस्टोस्ट्रोन से रियेक्ट करता है, तो ये उसे एस्ट्रोजन में बदल देता है।
इस रिसर्च में 180 महिला और पुरुष शामिल थे। इसमें पाया गया कि जिन मर्दों की तोंद बीयर से निकली थी, वो बीयर ना पीने वाले मर्दों के मुकाबले महिलाओं को गर्भधारण नहीं करवा पाए।
रिसर्चर्स का कहना है कि बीयर वाली तोंद मर्दों के बाप बनने के चांस को पचास प्रतिशत तक कम कर देती है। साथ ही अगर जो स्पर्म मौजूद रहते हैं उनकी क्वालिटी काफी खराब हो जाती है।
यूके में अभी दो तिहाई पुरुष मोटापे का शिकार है। ये मोटापा बीयर पीने से हुआ है। और इस वजह से इन पुरुषों के पार्टनर्स को कंसीव करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।