10 मिनट धूप में बैठने से कम हो सकता है कोरोना वायरस का खतरा, एक्सपर्ट का दावा
मेलबर्न. दुनिया भर में कोरोना वायरस से हाहाकार मचा है। कोरोना वायरस की अभी तक कोई वैक्सीन नहीं बन पाई है। वहीं, इसे लेकर तमाम प्रकार की रिसर्चें भी सामने आ रही हैं। हाल ही में हेल्थ एक्सपर्टों ने दावा किया है कि सूर्य की रोशनी में हर रोज 10 मिनट बैठने से कोरोना वायरस का खतरा कम हो सकता है। साथ ही एक्सपर्ट ने यह भी दावा किया है कि विटामिन डी की कमी से फेफड़ों में इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। कोरोना वायरस से अब तक दुनियाभर में 2.11 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 30 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 9.25 लाख लोगो ठीक हो चुके हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
ऑस्ट्रेलिया के हेल्थ एक्सपर्ट ने यह दावा किया है कि सूर्य की रोशनी में हर दिन 10 मिनट बाहर निकलना कोरोना वायर के रिस्क को काफी हद तक कम कर सकता है।
स्किन कैंसर रिसर्चर रचेल नेले ने कहा, विटामिन डी की कमी से वायरस की चपेट में आने का खतरा बढ़ता है। इसे सूर्य की रोशनी से पूरा किया जा सकता है। हर वक्त से ज्यादा इस समय हमें विटामिन डी की जरूरत है।
उन्होंने कहा, यह साफ है कि विटामिन डी की कमी होने से COVID-19 होने का खतरा बढ़ जाए या इसके और खतरनाक लक्षण पैदा हों।
78,000 मरीजों पर हुई स्टडी के मुताबिक, विटामिन डी की कमी वाले लोगों को विटामिट डी की अधिकता वाले लोगों की तुलना में अधिक श्वास की बीमारी होती है।
विटामिन डी की कमी वाले लोगों में अधिक समय तक बीमार रहने की संभावना बनी रहती है। डॉ नेले ने बताया कि वे अपने शरीर में विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिए हर रोज धूप में 10 मिनट तक बैठती हैं।
उन्होंने लोगों से भी 10 मिनट सूर्य की रोशनी लेने की अपील की। हालांकि, वे विटामिन डी की गोलियां लेने पर विश्वास नहीं रखती। नेले ने कहा, सूर्य से मिलने वाली रोशनी ज्यादा फायदेमंद रहती है। हालांकि, जो रोशनी नहीं ले पाते, उनके लिए गोलियां ठीक हैं।
ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है। हालांकि, यहां लोगों को एक्सरसाइज करने के लिए घरों से बाहर जाने की छूट मिली है। इस दौरान वे आसानी से विटामिन डी हासिल कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस के अब तक 6728 केस सामने आए हैं। यहां 84 लोगों की मौत हो चुकी है।