- Home
- World News
- Guinness Records: डेनमार्क ने खड़ा किया गया रेत का 21 मीटर ऊंचा महल, ढहने से बचाने अपनाई गई एक ट्रिक
Guinness Records: डेनमार्क ने खड़ा किया गया रेत का 21 मीटर ऊंचा महल, ढहने से बचाने अपनाई गई एक ट्रिक
डेनमार्क ने दुनिया का सबसे ऊंचा रेत का महल बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपनी नाम दर्ज कराया है। डेनमार्क ने जर्मनी के रिकॉर्ड को तोड़ा है। डेनमार्क ने 21.16 मीटर ऊंचा रेत का महल (sandcastle) बनाया है। जबकि जर्मनी ने 2019 में 17.66 मीटर ऊंचा रेत का महल बनाया था। रेत का महल हवा या मामूली टच से ढह न जाए, इसलिए उसे त्रिकोण आकार में बनाया गया है। रेत के महल के चारों तरफ लकड़ी की संरचना बनाई गई है।

रेत का महल ब्लोखस (Blokhus) के छोटे से समुद्र तटीय गांव हुन हवार (Hune Hvarre) में बनाया गया है। इसे बनाने में 4860 टन रेत का इस्तेमाल किया गया। यह गांव डेनमार्क के नॉर्थ जटलैंड (North Jutland) के जैमरबगट म्युनिसिपैलिटी (Jammerbugt Municipality) में मौजूद है।
जहां यह स्मारक यानी रेत का महल बनाया गया है, वो गांव पर्यटन की दृष्टि से खास है। यहां हर साल 10 लाख से अधिक पर्यटक आते हैं। दिलचस्प बात यह है कि हुन हवार 1600 के दशक में बंजर था। इसलिए यहां घरों को बनाने के लिए नॉर्वे से लकड़ियां मंगानी पड़ती थीं। चूंकि इन घरों को ब्लॉक हाउस कहते हैं, इसलिए गांव का नाम स्थानीय भाषा में ब्लोखस पड़ा।
महल को बनाने के लिए रेत में एक लिक्विड मिलाया गया है, ताकि वो अच्छे से चिपक जाए। रेत में 10 प्रतिशत मिट्टी का इस्तेमाल किया है, ताकि रेत और मिट्टी चिपक जाए।
कहा जा रहा है कि यह सर्दियों तक यूं ही खड़ा रहेगा। इस पर गोंद की एक अतिरिक्त परत लगाई गई है।
अब जानते हैं जर्मनी का रिकॉर्ड
जून, 2019 में जर्मनी के रुएगेन आइलैंड पर 17.66 मीटर ऊंचा रेत का महल बनाया गया था। यह गिनीज बुक में दर्ज किया गया था। इसे बनाने में 11 टन रेत का इस्तेमाल हुआ था। इसे बनाने वाले टीम में अंतरराष्ट्रीयस्तर के कलाकार नीदरलैंड, रूस, हंगरी, लात्विया और पोलैंड से आए थे।
फोटो सोर्स-राइटर
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।