- Home
- World News
- धरती की तरफ आ रहें एलियन? सौरमंडल में नए मेहमान को लेकर वैज्ञानिक परेशान, अपने आप बदल रही चाल
धरती की तरफ आ रहें एलियन? सौरमंडल में नए मेहमान को लेकर वैज्ञानिक परेशान, अपने आप बदल रही चाल
- FB
- TW
- Linkdin
ओउमुआमुआ (Oumuamua) को लेकर पहले वैज्ञानिकों को लगा कि यह एक एस्टेरॉयड है, लेकिन अब नए संकेत यह मिल रहे हैं कि यह एलियन टेक्नोलॉजी है। इसे एलियन टेक्नोलॉजी मानने के पीछे कारण ये बताया गया है कि सिगार के आकार का यह पत्थर धीरे-धीरे खिसक रहा है। जैसे इसे कोई धक्का दे रहा हो। जबकि, ये पहले कुछ महीने स्थिर था। अब वैज्ञानिकों को ये समझ में नहीं आ रहा है कि ऐसा क्यों हो रहा है।
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के अंतरिक्ष वैज्ञानिक एवी लोएब के हवाले से कहा जा रहा है कि इस वस्तु को एक एलियन मशीन खींच रही है, जो एक मिलीमीटर से भी पतली है या फिर इसे सौर विकिरण यानी सोलर रेडिएशन अपनी ओर खींच रहा है।
वहीं, कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि इसकी चाल अपने आप बदल रही है, क्योंकि इसके चारों तरफ सॉलिड हाइड्रोजन का ब्लास्ट हो रहा है। इसकी वजह से ये लगातार अपनी गति और दिशा बदल रहा है।
17 अगस्त को द एस्ट्रोफिजिकल जर्नल लेटर्स में एवी लोएब और थियेम होआंग ने हाइड्रोजन ब्लास्ट की थ्योरी को खारिज कर दी और कहा कि 'ऐसा नहीं हो सकता। ये जरूर संभव है कि हमारे सौर मंडल में एलियंस आते हों।'
शिकागो यूनिवर्सिटी के अंतरिक्ष वैज्ञानिक डैरिल सेलिगमैन कहते हैं कि 'ओउमुआमुआ आया तो था एस्टेरॉयड की तरह, लेकिन इसके पीछे कोई पूंछ नहीं है। न ही कोई रोशनी, इसलिए यह तो निश्चित है कि यह हमारे सौर मंडल के बाहर से आया है।'
मीडिया रिपोर्ट्स में माना जा रहा है कि ओउमुआमुआ (Oumuamua) का आकार 1300 से 2600 फीट लंबा है। यह बेहद धीमे रॉकेट इंजन की तरह सौरमंडल में घूम रहा है। जबकि, इतनी धीमी गति में बहुत कम वस्तुएं घूमती हैं।
रिपोर्ट्स में एक थ्योरी के हवाले से कहा जा रहा है कि ओउमुआमुआ (Oumuamua) सिर्फ 40 लाख साल पुराना है। ऐसा उसके आकार, चाल आदि को देखकर अंदाजा लगाया गया है। अब पूरी दुनिया में इस अंतरिक्षीय वस्तु को लेकर वैज्ञानिकों के बीच बहस चल रही है कि ये कोई एलियन टेक्नोलॉजी है या फिर सामान्य अंतरिक्षीय वस्तु।