- Home
- World News
- चीन ने हमला किया तो ताइवान की रक्षा करेगा यह एयर डिफेंस सिस्टम, प्लेन हो या मिसाइल हर टारगेट को करता है तबाह
चीन ने हमला किया तो ताइवान की रक्षा करेगा यह एयर डिफेंस सिस्टम, प्लेन हो या मिसाइल हर टारगेट को करता है तबाह
- FB
- TW
- Linkdin
पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम अमेरिका का मुख्य एयर डिफेंस सिस्टम है। अमेरिका और उसके सहयोगी देश हवाई हमले से खुद का बचाव करने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। पैट्रियट को जर्मनी, ग्रीस, इजराइल, जापान, कुवैत, नीदरलैंड, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया, पोलैंड, स्वीडन, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, रोमानिया, स्पेन और ताइवान सहित कई देश इस्तेमाल कर रहे हैं।
पैट्रियट लंबी दूरी तक मार करने वाला एयर डिफेंस सिस्टम है। इसका काम हमला करने आ रहे मिसाइल या फाइटर प्लेन को हवा में ही नष्ट कर देना है। इसके मिसाइल का रेंज 70 किलोमीटर है। पैट्रियट के मिसाइल 24 किलोमीटर से भी अधिक ऊंचाई तक जाकर टारगेट को नष्ट कर सकते हैं।
पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम मिसाइल के इस्तेमाल से हमला करने आ रहे टेक्टिकल बैलिस्टिक मिसाइल, क्रूज मिसाइल और लड़ाकू विमानों को हवा में ही मार गिराता है। 2003 में हुई इराक की लड़ाई के दौरान अमेरिका ने इस सिस्टम को तैनात किया था। पैट्रियट को कुवैत में तैनात किया गया था। लड़ाई के दौरान इसने इराक की ओर से दागे के कई मिसाइलों को नष्ट कर दिया था।
पैट्रियट सिस्टम के मिसाइल TVM (track-via-missile) गाइडेंस सिस्टम से लैस हैं। इसकी मदद से यह लड़ाकू विमान जैसे टारगेट को पीछा कर मारता है। यह अपने साथ 90 किलोग्राम विस्फोटक ले जाता है। यह मिसाइल कम से कम 9 सेकंड और अधिक से अधिक 3 मिनट 30 सेकंड तक उड़ता है।
पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम में AN/MPQ-53 phased-array रडार लगा है। इस रडार का रेंज 100 किलोमीटर है। यह एक बार में 100 टारगेट को ट्रैक कर सकता है और एक बार में 9 मिसाइल फायर करने के लिए गाइडेंस उपलब्ध करता है। इस तरह पैट्रियट से एक बार में 9 टारगेट को नष्ट किया जा सकता है।
पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम के मिसाइल PAC-3 की रफ्तार 5 मैक (हवा में आवाज की गति से 5 गुणा तेज रफ्तार) तक पहुंच सकती है। एक मिसाइल लॉन्चर में 16 PAC-3 मिसाइल को लोड किया जा सकता है।
ताइवान ने अपने मुख्य सैन्य अड्डों और राजधानी ताइपे को हवाई हमले से सुरक्षा देने के लिए पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम तैनात किया है। ट्रक पर लोड इस सिस्टम को तेजी से मोर्चे पर भेजा जा सकता है।