- Home
- World News
- G20 Summit: बाइडेन से लेकर सुनक तक, PM नरेंद्र मोदी ने विश्व नेताओं को दिए गिफ्ट, जानें किसे मिला क्या तोहफा
G20 Summit: बाइडेन से लेकर सुनक तक, PM नरेंद्र मोदी ने विश्व नेताओं को दिए गिफ्ट, जानें किसे मिला क्या तोहफा
बाली। इंडोनेशिया के बाली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) सम्मेलन का समापन हो गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, यूके के पीएम ऋषि सुनक और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई विश्व नेता इस सम्मेलन में शामिल हुए। शिखर सम्मेलन में आए वर्ल्ड लीडर्स को नरेंद्र मोदी ने शानदार गिफ्ट दिए। इन तोहफों में भारत की समृद्ध संस्कृति और कला की झलक मिली। आगे पढ़ें किस नेता को मिला क्या गिफ्ट...
- FB
- TW
- Linkdin
नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा की लघु चित्रकारी भेंट की। कांगड़ा लघु चित्रकारी में आमतौर पर 'श्रृंगार रस' या प्राकृतिक पृष्ठभूमि पर प्रेम का चित्रण किया जाता है। बाइडेन को मोदी ने जो तस्वीर दी, उसमें राधा कृष्ण और गाय व बछड़ा दिखाया गया है। इस चित्रकारी कला की उत्पत्ति 18वीं शताब्दी के पूर्वार्द्ध में पहाड़ी राज्य 'गुलेर' में हुई थी।
नरेंद्र मोदी ने यूके के पीएम ऋषि सुनक को अहमदाबाद में बनी माता नी पछेड़ी भेंट की। माता नी पछेड़ी हाथ से बना कपड़ा है। इसे गुजरात में बनाया जाता है। इस कपड़े को देवी मां के मंदिर में चढ़ाया जाता है। माता नी पछेड़ी को वाघरियों के खानाबदोश समुदाय द्वारा तैयार किया गया था।
नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बनीज को छोटा उदयपुर का पिथौरा गिफ्ट किया। पिथौरा कलाकारी गुजरात के छोटा उदयपुर के राठवा कारीगरों द्वारा की जाती है। इसमें आदिवासियों के सामाजिक, सांस्कृतिक और पौराणिक जीवन व मान्यताओं को दर्शाया जाता है। ये चित्र ऑस्ट्रेलिया के स्वदेशी समुदायों के एबोरिजिनल डॉट पेंटिंग के समान हैं।
नरेंद्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी को उत्तरी गुजरात के पाटन क्षेत्र के साल्वी परिवार द्वारा बुना गया पाटन पटोला दुपट्टा (डबल इकत) भेंट किया। पाटन पटोला दुपट्टा 'सदेली' बॉक्स में पैक किया जाता है। सदेली अत्यधिक कुशल लकड़ी शिल्प है। इसे गुजरात के सूरत के शिल्पकारों द्वारा तैयार किया जाता है।
नरेंद्र मोदी ने फ्रांस, जर्मनी और सिंगापुर के राष्ट्राध्यक्षों को गुजरात के कच्छ में बना अगेट बाउल गिफ्ट किया। अगेट बाउल को कैल्सेडोनिक-सिलिका पत्थर से बनाया जाता है। यह शिल्प सिंधु घाटी सभ्यता के दिनों से चली आ रही है। वर्तमान में खंबात के कारीगरों द्वारा अगेट बाउल बनाया जाता है।
नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया को गुजरात के सूरत के कारीगर द्वारा बनाया गया चांदी का कटोरा और हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बनाया गया किन्नौरी शाल भेंट किया। चांदी के कटोरे को शुद्ध चांदी से बनाया जाता है। सुरत के धातु कारीगरों द्वारा सदियों से इस तरह के कटोरे बनाए जा रहे हैं। दूसरी ओर किन्नौरी शाल में तिब्बत की शॉल बुलाई कला की झलक दिखती है।
पीएम ने स्पेन को हिमाचल प्रदेश के मंडी और कुल्लू में बनाया जाने वाला पीतल का कनाल सेट भेंट किया। यह एक मीटर से अधिक लंबी सीधी तुरही है। इसे हिमाचल प्रदेश में ग्राम देवताओं के जुलूस और अन्य प्रमुख अवसरों पर बजाया जाता है। इसका इस्तेमाल हिमाचल प्रदेश के नेताओं के स्वागत के लिए भी किया जाता है।