- Home
- World News
- 8 PHOTOS में देखें, जब अमेरिकी राष्ट्रपति खुद चलकर मोदी से मिलने आए, दोनों को गले मिलते देख मुस्कुराए डोवाल
8 PHOTOS में देखें, जब अमेरिकी राष्ट्रपति खुद चलकर मोदी से मिलने आए, दोनों को गले मिलते देख मुस्कुराए डोवाल
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, मोदी बाइडेन को देख नहीं पाए थे। वे दूसरी तरफ जा रहे थे। इसी बीच बाइडेन ने उन्हें आवाज लगाई और उनके पीछे-पीछे आते हुए हाथ आगे बढ़ाया। बाद में दोनों नेता गले मिले। ये देख वहां मौजूद भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोवाल मुस्कुराते नजर आए।
सम्मेलन के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी के कंधे पर हाथ रख मुस्कुराते दिखे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन। इस दौरान दोनों ने काफी देर बातचीत की। बता दें कि मोदी ने समिट में कोरोना के बाद यूक्रेन संकट को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि हमें हमें यूक्रेन-रूस जंग को रोकने का रास्ता तलाशना होगा।
जी-20 सम्मेलन के दौरान भी पीएम मोदी अपने संगीत प्रेम को नहीं रोक सके। उन्होंने इंडोनेशिया के स्थानीय कलाकारों के साथ वहां के वाद्य यंत्र को बजाया। बता दें कि इससे पहले मोदी जापान यात्रा के दौरान भी ड्रम बजाते नजर आए थे।
पीएम मोदी ने बाली में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया। इस दौरान मोदी का भाषण सुनने के लिए लोग काफी पहले से ही हॉल में इकट्ठा हो गए थे। मोदी ने कहा- अगला प्रवासी भारतीय सम्मेलन अगले साल इंदौर में होगा। यह भारत का सबसे स्वच्छ शहर है। यहां आइए और अपने साथ इंडोनेशिया के कुछ परिवारों को भी लाइए।
जी-20 समिट के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ ही इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो से भी मुलाकात की। तीनों ने काफी देर तक बातचीत की।
जी-20 सम्मेलन में एक फोटो सेशन के दौरान पीएम मोदी का हाथ पकड़ अपनी ओर खींचते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन। इस दौरान दोनों ने मुस्कुराते हुए फोटो खिंचवाई। बता दें कि हर एक सेशन के दौरान बाइडेन मोदी के करीब ही रहे।
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा- कोरोना काल में भारत ने अपने नागरिकों को जितनी वैक्सीन मुफ्त में लगाई, वो अमेरिका और यूरोपीय यूनियन की आबादी से ढाई गुना अधिक है। इसलिए मैं कहता हूं कि भारत बदला है। हम स्वार्थी नहीं हैं। दुनिया को हमसे बहुत सारी अपेक्षाएं हैं और हम जिम्मेदारी के साथ इसे पूरा कर रहे हैं।
ये भी देखें :