- Home
- World News
- जिस सिंध से पाकिस्तान को मिलता है 70% राजस्व, वहां बचे सिर्फ 2.5 लाख हिंदू, वे भी अब अलग देश चाहते हैं
जिस सिंध से पाकिस्तान को मिलता है 70% राजस्व, वहां बचे सिर्फ 2.5 लाख हिंदू, वे भी अब अलग देश चाहते हैं
- FB
- TW
- Linkdin
पाकिस्तान का सिंधु राज्य प्राचीन सिंधु घाटी सभ्यता और वैदिक धर्म का स्थल है। 1947 में बंटवारे के बाद इस प्रांत को पाकिस्तान को सौंप दिया गया था। बता दें कि सिंध को पाकिस्तान से अलग करने की मांग 1967 से उठाई जाती रही है। तब जीएम सैयद और पीर अली मोहम्मद राशिद के नेतृत्व में सिंधुदेश आंदोलन शुरू हुआ था। 1921 में भारतीय पुरातत्व विद राखालदास ने सिंध के लरकाना में सिंधु घाटी सभ्यता का पता लगाया था। बता दें कि सिंध पाकिस्तान की सबसे धनी प्रांत है। देश का 70 प्रतिशत राजस्व सिंध से ही मिलता है।
(ये तस्वीरें अल्पसंख्यकों के इस्लामिक कट्टरपंथियों के खिलाफ फूटते गुस्से की हैं)
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। न्यूज लांड्री ने 2 साल पहले एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी। इसे अमेरिका में रहने वाली प्रो. शास्वती ने तैयारी की थी। इसका आधार हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन की 74 पेज की रिपोर्ट को बनाया गया था। इसमें कहा गया बंटवारे के बाद पाकिस्तान में हिंदुओं की संख्या 15 प्रतिशत थी। जबकि बंटवारे के पहले 24 प्रतिशत। 1998 की जनगणना के हिसाब से पाकिस्तान में हिंदू सिर्फ 1.6 प्रतिशत बचे हैं। पाकिस्तान से हिंदुओं का पलायन लगातार जारी है।
(यह तस्वीर पुरान है, जो यहां चल रहे आंदोलन को दिखाती है)
सिंध प्रांत में मंदिरों को गिराने के मामले भी लगातार सामने आते रहते हैं। खैबर परख्तूनख्वां के करक जिले में 30 दिसंबर, 2020 को इस्लामिक कट्टरपंथियों ने एक हिंदू मंदिर को तोड़कर आग लगा दी थी। जनवरी, 2020 में कट्टरपंथियों ने पाकिस्तान के पंजाब के शहर ननकाना साहिब में नानका साहिब गुरुद्वारे पर हमला किया था। ये उदाहरण है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक इस्लामिक कट्टरपंथियों से परेशान हैं।
(एक पुरानी घटना, इस तरह तोड़े जा रहे मंदिर)
बंटवारे के दौरान 44 लाख हिंदुओं और सिखों ने पाकिस्तान से पलायन किया था। 1950 तक 47 लाख हिंदू और 65 लाख मुस्लिम यहां से वहां हुए थे। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित करके उनका जबरन धर्म परिवर्तन कराने के मामले सामने आते रहते हैं। पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग ने कुछ साल पहले अपनी रिपोर्ट में कहा था कि हिंदू और ईसाई लड़कियों के जबरन धर्म परिवर्तन के सबसे अधिक मामले सिंध प्रांत में दर्ज हुए।
(आंदोलन की एक पुरानी तस्वीर)
सिंध संस्कृत के शब्द से आया है, जो सिंधु से बना है। इसका अर्थ समुद्र होता है। सिंधु नाम की एक नदी भी है, जो सिंध प्रदेश के बीचों-बीच बहती है। इतिहासविदों के अनुसार, ईसापूर्व 1900 तक यहां सिंधु घाटी सभ्यता खूब फली-फूली। मिस्र में कपास के लिए सिंध का प्रयोग होता था। कहा जाता है कि मिस्र से ही सिंध में कपास आयात होता था।
(सिंधु घाटी सभ्यता के अवशेष)