- Home
- World News
- Pfizer की वैक्सीन लगने के बाद इस देश में 29 लोगों की हुई मौत, उठने लगे सवाल; सरकार के हाथ पैर फूले
Pfizer की वैक्सीन लगने के बाद इस देश में 29 लोगों की हुई मौत, उठने लगे सवाल; सरकार के हाथ पैर फूले
ओस्लो. कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया के तमाम देशों में वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है। लेकिन नार्वे में वैक्सीन लगने के बाद कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं, जिससे सरकार की परेशानी बढ़ गई है। दरअसल, यहां Pfizer Inc वैक्सीन लगने के बाद 29 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में वैक्सीन पर ही सवाल उठने लगे हैं।

नॉर्वे में वैक्सीन लगने के बाद 6 और लोगों की मौत हुई है। यहां अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है। जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें ज्यादातर बुजुर्ग हैं। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ कि जब इन लोगों को वैक्सीन दी गई, तब यह कोरोना संक्रमण रोकने में सक्षम थी या नहीं।
नॉर्वे में अब तक 42,000 लोगों को Pfizer Inc की कम से कम एक खुराक दी गई है। लेकिन अब इसे खतरनाक माना जा रहा है। वहीं, नॉर्वे मेडिसिन एजेंसी ने शनिवार को ब्लूमबर्ग को दिए जवाब में कहा कि नॉर्वे में अभी फाइजर और बायोएनटेक एसई ही उपलब्ध हैं। सभी मौतें इन्हीं वैक्सीन से जुड़ी हैं।
नॉर्वे मेडिसिन एजेंसी के मुताबिक, 13 मौतों की जांच की गई है। अन्य 16 लोगों की मौत के बारे में जांच चल रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकांश लोगों ने टीका के बाद दुष्प्रभावों अनुभव किया, जैसे उल्टी, बुखार।
नॉर्वे में सरकार जल्द से जल्द वैक्सीन के जरिए महामारी को नियंत्रित करने पर ध्यान दे रही है। वहीं, अमेरिका में भी प्रशासन ने फाइजर वैक्सीन के लगभग 1.9 मिलियन शुरुआती खुराक मिलने के बाद 14-23 दिसंबर के बीच 21 ऐसे मामलों की पुष्टि की है, जिनमें हल्के साइड इफेक्ट दिखे हैं। इसे वैक्सीन की पहली सुरक्षा रिपोर्ट में भी प्रकाशित किया जाएगा।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने नॉर्वे से मिल रहे नतीजों को लेकर चिंता व्यक्त की है। ऑस्ट्रेलिया ने फाइजर वैक्सीन की 10 मिलियन डोज का आर्डर दिया था। लेकिन अब ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने वैक्सीन निर्माता और नॉर्वे की सरकार से इस बारे में जानकारी मांगी है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।