सार

हाल ही में हुई एक रिसर्च स्टडी से पता चला है कि अधिक वजन के और मोटे लोगों को कैंसर होने का खतरा ज्यादा होता है। 
 

हेल्थ डेस्क। मोटापे को कभी अच्छा नहीं माना जाता है, लेकिन लाइफस्टाइल में बदलाव के चलते आजकल ज्यादातर लोग वजन बढ़ने की समस्या से जूझ रहे हैं। अभी हाल ही में हुई एक स्टडी से पता चला है कि मोटे और ज्यादा वजन के लोगों को कैंसर होने का खतरा ज्यादा रहता है। डेनमार्क की आरहुस यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के शोधकर्ताओं ने कहा है कि ज्यादा वजन के लोगों को किसी भी तरह का कैंसर होने की संभावना करीब 12 प्रतिशत तक ज्यादा होती है। उनका कहना है कि लोगों को हर हाल में अपना वजन नियंत्रित रखना चाहिए। यह स्टडी 'जर्नल ऑफ इंटरनल मेडिसिन' में पब्लिश हुई है।

सबसे लंबे समय तक चली स्टडी
बता दें कि यह सबसे लंबे समय तक चली रिसर्च स्टडीज में से एक है। यह स्टडी 1977 से 2016 तक करीब 40 वर्षों तक चली और इसमें 3 लाख, 13 हजार, 321 वयस्क लोगों को शामिल किया गया। ये लोग क्लिनिकली ओवरवेट बताए गए थे। शोधकर्ताओं ने पाया कि इनमें से करीब 20 हजार 706 लोग कैंसर की समस्या से जूझ रहे थे। 

डायबिटीज, स्ट्रोक और हार्ट अटैक
शोधकर्ताओं का कहना है कि मोटापे से सिर्फ कैंसर ही नहीं, बल्कि डायबिटीज, स्ट्रोक्स और हार्ट अटैक की समस्या भी बढ़ती है। इसके अलावा, दूसरी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां तो बनी ही रहती हैं।

अमेरिका में सबसे ज्यादा है मोटापे की समस्या
शोधकर्ताओं का कहना था कि मोटापे की समस्या अमेरिका में सबसे ज्यादा है और इससे वहां के लोगों को स्वास्थ्य के मद में काफी खर्च करना पड़ता है। साल 2012 में कॉर्नेल यूनिवर्सिटी में हुए एक शोध का हवाला देते हुए कहा गया कि अमेरिका में मोटापे से संबंधित रोगों के इलाज पर हर साल करीब 190.2 बिलियन डॉलर का खर्च होता है। कहा जा रहा है कि अमेरिका की वयस्क आबादी का करीब एक-तिहाई हिस्सा मोटापे की समस्या का शिकार है।