सार
अक्सर लोग छोटी-मोटी बीमारी होने पर डॉक्टर के पास नहीं जाते हैं और खुद मेडिकल स्टोर से दवाई ले लेते हैं। कई बार इससे बड़ा नुकसान भी हो सकता है।
हेल्थ डेस्क। अक्सर लोग छोटी-मोटी बीमारी होने पर डॉक्टर के पास नहीं जाते हैं और खुद मेडिकल स्टोर से दवाई ले लेते हैं। कई बार इससे बड़ा नुकसान भी हो सकता है। मामूली सर्दी-जुकाम, बुखार, खांसी, सिरदर्द, पेटदर्द, एसिडिटी जैसी समस्या होने पर लोग डॉक्टर के पास जाना जरूरी नहीं समझते। मेडिकल स्टोर चलाने वालों को दवाइयों के बारे में थोड़ी-बहुत जानकारी होती है। वे अपनी जानकारी के मुताबिक दवाइयां दे देते हैं। इन दवाइयों का साइड इफेक्ट भी होता है। बिना डॉक्टर की सलाह के दवाई लेने से स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है। जानें पेनकिलर्स और दूसरी दवाइयों से कैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं।
1. अल्सर का खतरा
बिना डॉक्टर की पर्ची के सबसे ज्यादा पैरासिटामॉल दवा का इस्तेमाल किया जाता है। इस दवा का उपयोग बुखार होने पर किया जाता है। लेकिन बिना डॉक्टर की सलाह के अगर बार-बार इस दवा का इस्तेमाल किया जाए तो पहले एसिडिटी की समस्या होती है और आंतों में अल्सर होने का भी खतरा रहता है। अल्सर गंभीर बीमारी है। इसमें खून की उल्टी तक होने लगती है।
2. ब्लड प्रेशर की समस्या
डॉक्टर की पर्ची के बिना पेनकिलर का इस्तेमाल करने से कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। लोग सबसे ज्यादा पेनकिलर का ही इस्तेमाल करते हैं। कहीं भी दर्द हो दौड़ कर केमिस्ट की शॉप पर जाते हैं और पेनकिलर ले लेते हैं। पेनकिलर के ज्यादा इस्तेमाल से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होती है। इसके साथ ही फेफड़ों में समस्या हो सकती है। इससे थायरॉयड की दिक्कत भी पैदा हो सकती है।
3. आंखों की रोशनी हो सकती है कम
कई दवाइयां ऐसी हैं, जिनका इस्तेमाल अगर डॉक्टर की सलाह के बिना किया जाए तो उससे आंखों की रोशनी कम हो सकती है। ऐसा अक्सर कफ सीरप के ज्यादा इस्तेमाल से होता है। आजकल लोग सर्दी-जुकाम होने पर तुरंत दवा ले लेते हैं। इससे सर्दी सूख जाती है और खांसी होने लगती है। उससे राहत पाने के लिए लोग अपनी मर्जी से कफ सीरप खरीद कर पीने लगते हैं। कफ सीरप के ज्यादा इस्तेमाल से शरीर सुस्त हो जाता है, क्योंकि कफ सीरप में एंटी हिसटैमिन्स होते हैं। इनसे नजर कमजोर हो सकती है। इसलिए कभी भी बिना डॉक्टर की सलाह के किसी दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।