सार

मध्यप्रदेश के इंदौर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां पर बिकनी वैक्स में गड़बड़ी करने पर स्पा मालिक पर 70000 का जुर्माना लगा। आज हम आपको बताते हैं बिकनी वैक्स करते समय आपको क्या ध्यान रखना चाहिए।

लाइफस्टाइल डेस्क : अक्सर महिलाएं अपने शरीर के बाल हटाने के लिए वैक्सिंग करवाती है और गुप्तांग के बाल हटाने के लिए स्पेशल ब्राजीलियन वैक्सिंग का इस्तेमाल किया जाता है, जो काफी दर्दनाक भी होता है। हाल ही में एक ऐसा मामला इंदौर से सामने आया, जहां पर गलत बिकनी वैक्स करने पर स्पा मालिक पर ₹70000 का जुर्माना लगा है।

क्या है पूरा मामला

ये घटना नवंबर 2021 की है, जहां पर इंदौर के चंदन नगर में रहने वाली महिला ने 4500 रुपए में प्रीमियम बिकनी वैक्स करवाई थी, लेकिन वैक्सिंग के दौरान महिला के गुप्तांग में गंभीर चोट आ गई और उसकी चमड़ी तक निकल गई। इसके बाद उसने जनवरी 2022 में स्पा मालिक की के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जिस पर कोर्ट ने हाल ही में फैसला सुनाया और  महिला को 70000 का भुगतान स्पा मालिक को करने का आदेश दिया।

क्या होती है ब्राजीलियन वैक्सिंग

ब्राजीलियन वैक्सिंग पूरी दुनिया में कई महिलाओं के लिए शरीर के बाल हटाने का एक फेमस ऑप्शन है और अधिकांश सैलून में इसका इस्तेमाल किया जाता है। इसमें शरीर के अंगों पर गर्म मोम लगाया जाता है और बालों को हटाने के लिए कपड़े या कागज की पट्टियों का उपयोग करके खींचा जाता है।

ब्राजीलियन वैक्सिंग के फायदे

ब्राजीलियन या बिकनी वैक्स करवाने से गुप्तांग के बाल अच्छी तरह से निकल जाते है। इतना ही नहीं इससे बालों की ग्रोथ भी कम हो जाती है। ब्राजीलियन वैक्स कराने से स्किन सॉफ्ट होती है और इससे स्किन इंफेक्शन और जलन का खतरा भी कम होता है।

ब्राजीलियन वैक्स करवाने के नुकसान

ब्राजीलियन वैक्सिंग करवाने से कई बार इंफ्लेशन का खतरा बढ़ जाता है। इससे गुप्तांग पर लालिमा और सूजन भी आ सकती है। इतना ही नहीं जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है उनकी स्किन पर छाले और फुंसियां भी पड़ सकती है और जलन भी हो सकती हैं।

बिकनी वैक्स करवाते समय इन चीजों का रखें ध्यान

1. बिकनी वैक्स करवाते समय हाइजीन का जरूर ध्यान रखें। ऐसी जगह से ही बिकनी वैक्स करवाएं जहां पर स्वच्छता हो।

2. बिकनी वैक्सिंग करवाने से पहले बालों को ट्रिम ना करें, क्योंकि छोटे बालों को निकालने में और ज्यादा तकलीफ होती है।

3. पीरियड्स के तुरंत बाद बिकनी वैक्स करवाने से बचें, क्योंकि उसके बाद स्किन और ज्यादा सेंसिटिव होती है।

4. बिकनी वैक्स करवाने के बाद टाइट कपड़े पहनने से बचें, नहीं तो इससे इंफेक्शन का खतरा हो सकता है। हमेशा कॉटन के अंडरगारमेंट्स पहनें।

5. अगर आप बिकनी वैक्स करवाना चाहते हैं तो बालों को शेव करना बंद कर दें, क्योंकि रेजर का इस्तेमाल करने से वैक्सिंग के दौरान ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

6. बिकनी वैक्स करवाने से स्किन नाजुक हो जाती है। ऐसे में किसी भी खुशबूदार और अल्कोहल बेस चीज का इस्तेमाल गुप्तांग पर करने से बचें। सिर्फ पानी से ही इसे साफ करें।

और पढ़ें- best food for liver: लहसुन से लेकर कॉफी तक, ये है लीवर के लिए 10 बेस्ट फूड