सार
सर्दियों में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में सफारी का आनंद लें। ढिकाला, बिजरानी, झिरना, और दुर्गा देवी जैसे जोन में वन्यजीवों और पक्षियों की दुर्लभ प्रजातियों को देखने का मौका। सफारी बुकिंग और यात्रा की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करें।
ट्रेवल डेस्क। नवंबर की शुरूआत होने वाली है, जिसके साथ ठंड भी दस्तक दे जाएगी। बर्फबारी देखने के लिए लोग पहाड़ों पर जाना पसंद करते हैं लेकिन यहां पर भीड़भाड़ बहुत ज्यादा होती है। ऐसे में लेस क्राउड प्लेस जाना चाहते हैं तो इस बार सर्दियों का मजा उठाने के लिए देवभूमि जाए। वैसे तो यहां पर एक्सप्लोर करने के लिए बहुत कुछ है लेकिन इस बार आप देश के पुरानी नेशनल पार्क जिम कॉर्बेट जा सकते हैं। नैनीताल में स्थित ये सफारी बहुत खूबसूरत है। यहां पर कई दुर्लभ प्रजातियो के पक्षी पाएं जाते हैं। जबकि प्रवासी पक्षियों की प्रजातियां 600 से ज्यादा है। वहीं, यहां पर आप रात के पक्षी, जल पक्षी, घास के मैदान के पक्षी और वुडलैंड पक्षी देख सकते हैं। नेचर लवर हैं तो इस सफारी का मजा एक बार जरूर उठाएं।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क कैसे पहुंचें?
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क ट्रेन, बस और फ्लाइट तीनों से पहुंचा जा सकता है। नेशनल पार्क आने के लिए दिल्ली, वाराणसी, जयपुर, हरिद्वार और लखनऊ से सीधे ट्रेन मिलती है। जो रामनगर रेलवे स्टेशन तक जाती है। यहां से पार्क5-6 किलोमीटर दूर है। वहीं रामनगर के लिए सीधी बस दिल्ली, हरिद्वार और देहरादून से मिल जाएगी। आगर आप फ्लाइट से आने की सोच रहे हैं तो नजदीकी एयरपोर्ट पंतनगर है। पार्क से लगभग 2 घंटे की दूरी पर है।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने का सही समय
नवंबर महीने में देशभर में सर्दी दस्तक होती है। इस महीने गुलाबी ठंड तो दिसबंर में कड़ाके की ठंड पड़ती है। वहीं, यहां का तापमान नवंबर में 5°C से 20°C के बीच रहता है। ऐसे में तापमान के साथ यहां घूमना ज्यादा मुफीद होता है,जो न केवल सफारी का अनुभव खास बनाता है बल्कि आसपास की सुंदरत में भी चार-चांद लगाता है।
कई भागो में बंटा है जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क
बता दें, जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क कई भागों में बंटा है। जहां पर सफारी का मजा सकते हैं।
ढिकाला जोन: ये सबसे पॉपुलर सफारी है। बड़े-बड़े घास के मैदानों में आप तरह-तरह के वन्यजीवों को देख सकता है। हालांकि यहां पर जाने के लिए बुकिंग होती है जिसे पहले कर लेना चाहिए नहीं तो बाद में भीड़ देखने को मिल सकती है।
बिजरानी जोन: ये जोन अपनी नेचुरल ब्यूटी के जानी जाती है। अगर बागों को देखना चाहते हैं तो यहां जरूर आये। इस सफारी का आनंद तड़के सुबह उठाना चाहिए।
झिरना जोन: हाथी और हिरणों के झुड़ों की अटखेलिया देखने के लिए झिरना जोन आ सकते हैं। यहां पर कई अन्य वन्यजीव भी मिलेंगे। जहां पर घुले खास के मैदान हैं जो बहुत सुंदर व्यू देते हैं।
ककोटा टूरिस्ट जोन: यह पार्क में हाल ही में ओपन किया गया है। यहां पर बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए कई शानदार एक्टिविटीज होती है।
दुर्गा देवी सफ़ारी जोन: जंगल का ये हिस्सा ज्यादातर अनएक्सप्लोरल्ड है। यहां पर आप तरह-तरह के पक्षी देख सकते हैं। वहीं, इस जोन में राजसी बाग देखे जाते हैं ।
कैसे बुक करें जिम कॉर्बेट की सफारी?
यदि जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क आने का मन है तो पहले से बुकिंग कर लें। ये वक्त के साथ पैसा भी बचाती है। आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग के लिए अप्लाई करें। इसके लिए शुल्क देना होगा। वहीं, पीक सीजन में ये बहुत काम आताी है। बुकिंग अक्सर टाइम स्लॉट के आधार पर की जाती है। ऐसे में इसे हमेशा ध्यान में रखें। जीप सफारी की कीमत 7500 रुपये प्रति जीप है। इसके अलावा बजट कम है तो आप कैंटर सवारी भी कर सकते हैं,जिसके लिए 2500 रुपए शुल्क देना होगा।
ये भी पढ़ें- Kashmir Travel: बॉस नहीं दे रहा छुट्टी? दो दिन घूमें श्रीनगर,देखें परफेक्ट प्लान